इन कंपनियों के IPO में निवेश का मौका, GMP दे रहा मुनाफे के साथ लिस्टिंग के संकेत

Current And Upcoming IPO: वूमनकार्ट का आईपीओ आज से खुल गया है। इसमें 18 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 86 रु और इश्यू साइज 9.56 करोड़ रु का है। आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। इस समय कंपनी का जीएमपी 10 रु पर है।

इस समय खुले हैं 2 IPO

मुख्य बातें
  • तीन आईपीओ में निवेश का मौका
  • तीनों का शेयर ग्रे-मार्केट में प्रीमियम पर
  • एक आईपीओ आज हो जाएगा बंद
Current And Upcoming IPO: शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के कई तरीके हैं। इनमें आईपीओ (IPO) भी शामिल है। आईपीओ में निवेश करके, आप हाई ग्रोथ क्षमता वाली कंपनी के 'ग्राउंड फ्लोर' में एंट्री कर सकते हैं। यानी उसके स्टॉक के बेसिक रेट पर उसके शेयर खरीद सकते हैं। आगे उसमें ग्रोथ की उम्मीद रहेगी, जिससे आपको फायदा होगा।
संबंधित खबरें
हालांकि ध्यान रहे कि यह गारंटीड नहीं है। पर अधिकतर कंपनियों में ऐसा ही देखा गया है। यदि आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो इस समय कई कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका है। आगे जानिए सभी की डिटेल।
संबंधित खबरें
End Of Feed