UPI Cash Deposit:अब UPI से ATM में जमा कर सकेंगे पैसा, जानें कैसे करेगा काम और कब होगा लांच

UPI Cash Deposit: यूपीआई कार्डलेस कैश डिपॉजिट सुविधा यूपीआई कैश निकासी के समान होगी। यानी यूपीए से कनेक्ट एटीएम में कस्टमर सीधे मोबाइल फोन से कैश जमा कर सकेंगे। और आपको डेबिट कार्ड आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल यूपीआई डिटेल के जरिए पैसा जमा हो सकेगा।

यूपीआई कैश डिपॉजिट सुविधा

UPI Cash Deposit:यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आरबीआई गवर्नर ने बड़ा ऐलान किया है। शक्तिकांत दास के अनुसार अब यूपीआई के जरिए कैश डिपॉजिट की सुविधा भी मिलेगी। अभी यूपीआई का यूज पैसे ट्रांसफर करने या क्यूआर कोड को स्कैन करने और दुकानों पर भुगतान करने के साथ एटीएम से नकद निकालने के लिए किया जता है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यूपीआई से कैश डिपॉजिट मशीन में पैसे जमा करने की सुविधा को शुरू की जाएगी। ये सुविधा कब तक शुरू होगी। इसके लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन आरबीआई गवर्रन के बयान से साफ है कि वह यूपीओ को और यूजर फ्रेंडली बनाना चाहते हैं, और ऐसे में कैश डिपॉजिट की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।

कैसे जमा होगा पैसा

यूपीआई कार्डलेस कैश डिपॉजिट सुविधा यूपीआई कैश निकासी के समान होगी। यानी यूपीए से कनेक्ट एटीएम में कस्टमर सीधे मोबाइल फोन से कैश जमा कर सकेंगे। और आपको डेबिट कार्ड आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल यूपीआई डिटेल के जरिए पैसा जमा हो सकेगा। फिलहाल कस्मटर यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते हैं। जिस तरह अभी एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई विदड्रॉल का विकल्प आता है। ठीक उसी तरह यूपीआई कैश डिपॉजिट का विकल्प आएगा और उशके बाद कस्मटर कैश जमा कर सकेंगे।

रिटेल निवेशकों के लिए ऐप लाएगा आरबीआई
End Of Feed