Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर की वेबसाइट पर कर रहे थे साइबर हमला, सरकार ने 1244 आईपी एड्रेस को किया ब्लॉक
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के समय मंदिर की वेबसाइट पर दुश्मन साइबर हमले कर रहे थे। सरकार ने चीन पाकिस्तान, हांगकांग और कंबोडिया से राम मंदिर की वेबसाइट्स पर निशाना बनाने वाले 1244 आईपी एड्रेस को ब्लॉक किया।
उद्घाटन के दौरान राम मंदिर की वेबसाइट पर हुआ था साइबर हमला
Ram Mandir: जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के समय हैकर्स और साइबर अपराधी खासकर चीन और पाकिस्तान से लगातार राम मंदिर, प्रसार भारती और उत्तर प्रदेश (यूपी) में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की अन्य डिजिटल एसेट्स की वेबसाइटों को निशाना बना रहे थे। ईटी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने 1244 आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया। जिनमें से 999 अकेले चीन से थे। अधिकारियों ने कहा कि बाकी ब्लॉक किए गए एड्रेस पाकिस्तान, हांगकांग और कंबोडिया से थे।
साइबर हमले को रोकने के लिए चौबीसों घंटे हो रही थी निगरानी
चूंकि सरकार ने उद्घाटन के दौरान साइबर हमलों में वृद्धि की आशंका जताई थी, इसलिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए थे। टेलीकॉम सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (TSOC) किसी भी साइबर हमले को रोकने के लिए चौबीसों घंटे राम मंदिर, प्रसार भारती, यूपी पुलिस, एयरपोर्ट, यूपी पर्यटन और पावर ग्रिड समेत करीब 264 वेबसाइटों की निगरानी कर रहा था।
राम मंदिर पर पहले से थी साइबर हमलों की आशंका
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा के लिए यह 7-दिवसीय ड्रिल था क्योंकि हमने साइबर हमलों में वृद्धि की आशंका जताई थी। चूंकि मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को था, इसलिए हमें कार्यक्रम से पहले और बाद में भी एसेस्ट्स को सुरक्षित करना था।
140 आईपी एड्रेस से राम मंदिर वेबसाइट को किया जा रहा था टारगेट
निगरानी के दौरान यह देखा गया कि करीब 140 कंप्रोमाइज्ड आईपी एड्रेस राम मंदिर और प्रसार भारती वेबसाइटों को टारगेट कर रहे थे। पहचान के बाद इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को उन आईपी एड्रेस तक पहुंच को ब्लॉक करने के लिए कहा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited