देश के वो शहर जहां से आपकी कमाई पर डाला जाता है डाका,नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

Cyber crime hotspots and cities name in india:ऐसा नहीं है कि जामताड़ा और नूह ही ऐसे शहर हैं, जहां से पूरे देश में आम लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। बल्कि पूरे देश में छोटे-बड़े 36 हॉट स्पॉट बन गए हैं। जहां से अपराधियों की नजर आम लोगों की कमाई पर है। ऐसा करने वाले ज्यादातर युवा हैं। जिनकी उम्र 18-30 साल के बीच है।

साइबर क्राइम के 30 से ज्यादा शहर में अपराधी एक्टिव

Cyber Crime Hotspots and cities name:हरियाणा का शहर नूह नए जामताड़ा के नाम से चर्चा में है। पिछले हफ्ते देर रात चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस ने 125 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद 65 लोगों के खिलाफ 16 FIR दर्ज की गई। इस ऑपरेशन का दायरा कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने नूह के 300 गांवों के 14 लोकेशन पर ऑपरेशन चलाया था। पूरा मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है। नूह में पुलिस के ऑपरेशन से साफ है कि झारखंड के जामताड़ा की तरह एक नया शहर साइबर क्राइम की गढ़ बना गया है और उसकी जड़े गांवों तक पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

लेकिन ऐसा नहीं है कि जामताड़ा और नूह ही ऐसे शहर हैं, जहां से पूरे देश में आम लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। बल्कि पूरे देश में छोटे-बड़े 36 हॉट स्पॉट बन गए हैं। जहां से अपराधियों की नजर आम लोगों की कमाई पर है। ऐसे में एक छोटी सी चूक किसी आम आदमी की गाढ़ी कमाई का सफाया कर सकती है। और ऐसा करने वाले ज्यादातर युवा हैं। जिनकी उम्र 18-30 साल के बीच है।

संबंधित खबरें

इन शहरों से चल रहा है गोरखधंधा

संबंधित खबरें
End Of Feed