देश के वो शहर जहां से आपकी कमाई पर डाला जाता है डाका,नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
Cyber crime hotspots and cities name in india:ऐसा नहीं है कि जामताड़ा और नूह ही ऐसे शहर हैं, जहां से पूरे देश में आम लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। बल्कि पूरे देश में छोटे-बड़े 36 हॉट स्पॉट बन गए हैं। जहां से अपराधियों की नजर आम लोगों की कमाई पर है। ऐसा करने वाले ज्यादातर युवा हैं। जिनकी उम्र 18-30 साल के बीच है।
साइबर क्राइम के 30 से ज्यादा शहर में अपराधी एक्टिव
Cyber Crime Hotspots and cities name:हरियाणा का शहर नूह नए जामताड़ा के नाम से चर्चा में है। पिछले हफ्ते देर रात चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस ने 125 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद 65 लोगों के खिलाफ 16 FIR दर्ज की गई। इस ऑपरेशन का दायरा कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने नूह के 300 गांवों के 14 लोकेशन पर ऑपरेशन चलाया था। पूरा मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है। नूह में पुलिस के ऑपरेशन से साफ है कि झारखंड के जामताड़ा की तरह एक नया शहर साइबर क्राइम की गढ़ बना गया है और उसकी जड़े गांवों तक पहुंच गई है। संबंधित खबरें
लेकिन ऐसा नहीं है कि जामताड़ा और नूह ही ऐसे शहर हैं, जहां से पूरे देश में आम लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। बल्कि पूरे देश में छोटे-बड़े 36 हॉट स्पॉट बन गए हैं। जहां से अपराधियों की नजर आम लोगों की कमाई पर है। ऐसे में एक छोटी सी चूक किसी आम आदमी की गाढ़ी कमाई का सफाया कर सकती है। और ऐसा करने वाले ज्यादातर युवा हैं। जिनकी उम्र 18-30 साल के बीच है।संबंधित खबरें
इन शहरों से चल रहा है गोरखधंधासंबंधित खबरें
सरकार के सूत्रों द्वारा न्यूज पीटीआई को दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में के 3 दर्जन से ज्यादा शहरों से साइबर अपराधी लोगों को शिकार बना रहे हैं। संबंधित खबरें
- हरियाणा- मेवात, नूह, भिवाड़ी, पलवल, मनोटा, हसन पुर, हाथन गांव
- दिल्ली- अशोक नगर, उत्तम नगर, शकरपुर, हरकेश नगर, ओखला, आजादपुर
- बिहार- बांका, बेगूसराय, जमुई,नवादा,नालंदा, गया
- असम- बरपेटा, ढुबरी, गोलपाड़ा, मोरीगांव, नौगांव
- झारखंड-जामताड़ा, देवघर
- पश्चिम बंगाल- आसनसोल, दुर्गापुर
- गुजरात-अहमदाबाद, सूरत
- उत्तर प्रदेश- आजमगढ़
- आंध्र प्रदेश-चित्तूर
1930 नंबर पर तुरंत करें शिकायतसंबंधित खबरें
सबसे पहली बात कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट की संवेदनशील जानकारी शेयर नहीं करें। इसके तहत ओटीपी, पासवर्ड, कार्ड डिटेल्स, सीवीवी नंबर शेयर नहीं करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अनजान क्यू आर कोड आदि पर पेमेंट आदि से बचें। अगर इसके बाद भी आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और उसके टोल फ्री नंबर 1930 पर सीधें शिकायत दर्ज की जा सकती है। बीते मार्च में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि इस पोर्टल के जरिए साइबर अपराधियों से 1.33 लाख लोगों के 235 करोड़ रुपये रिकवर किए जा चुके हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited