Cyber Fraud: 20 महीने में साइबर अपराधियों ने लगाई 10,300 करोड़ की चपत, केवल 10 फीसदी रिकवर हो पाया पैसा

Cyber Fraud: हर एक लाख की आबादी पर 129 लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। जहां साइबर फ्रॉड से रिकवरी की बात है तो एजेंसियां 10,300 करोड़ रुपये में से इसमें से 1127 करोड़ रुपये ही रिकवर कर पाई हैं। यानी करीब 10 फीसदी पैसा साइबर अपराधियों की चुंगल से छुड़ाया जा सका है।

साइबर फ्रॉड के शिकार होते भारतीय

Cyber Fraud: साइबर अपराधियों ने पिछले 20 महीने में लोगों को 10 हजार करोड़ से ज्यादा की चपत लगा दी है। अपराधियों ने एक अप्रैल 2021 से लेकर अब तर 10,300 करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाई है। और इस फ्रॉड का 9 लाख से ज्यादा लोग शिकार हुए हैं। अगर आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया जाय तो हर एक लाख की आबादी पर 129 लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। जहां साइबर फ्रॉड से रिकवरी की बात है तो एजेंसियां 10,300 करोड़ रुपये में से इसमें से 1127 करोड़ रुपये ही रिकवर कर पाई हैं। यानी करीब 10 फीसदी पैसा साइबर अपराधियों की चुंगल से छुड़ाया जा सका है।

संबंधित खबरें

हर साल बढ़ रहे हैं आंकड़े

संबंधित खबरें

इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने इन आंकड़ों को पेश कर साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले का दावा किया है। उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि 2021 में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर 4.52 लाख से अधिक साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए जो 2022 में 113.7 प्रतिशत बढ़कर 9.66 लाख हो गए। आई4सी साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक ढांचा और पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित एक निकाय है।कुमार ने कहा कि 2023 में एनसीआरपी पर 15.56 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए यानी प्रति लाख जनसंख्या पर 129 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि भारत को एक अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर, 2023 तक कथित तौर पर 10,319 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है... हम 1127 करोड़ रुपये को रोकने में कामयाब रहे हैं, जिसमें से 9-10 प्रतिशत राशि पीड़ितों के खातों में भेज दी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed