Cyber Fraud: फेक ऐप्स के जरिए हो रही ठगी, सरकार ने जारी किया अलर्ट, शेयर बाजार निवेशक रहें होशियार

Cyber Fraud: साइबर दोस्त को गृह मंत्रालय ऑपरेट करता है। साइबर दोस्त ने इन ऐप्स के खतरों का भी जिक्र किया है और उनकी जानकारी दी है। ऐसा ही एक ऐप, जिसका नाम Union-Rewards.apk है, यूनियन बैंक के आधिकारिक एंड्रॉयड ऐप के तौर पर सामने आता है और यूजर्स को रिवार्ड देने का क्लेम करता है।

सरकार ने जारी की साइबर फ्रॉड पर चेतावनी

मुख्य बातें
  • सरकार ने जारी किया अलर्ट
  • ऑनलाइन फ्रॉड पर जारी किया अलर्ट
  • शेयर बाजार निवेशक रहें सावधान

Cyber Fraud: गृह मंत्रालय ने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के यूजर्स को लोगों के बैंक खातों से पैसा निकालने के लिए बनाए गए ऐप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन एप्लिकेशनों की पहचान की गई है और इन्हें साइबर दोस्त (Cyber Dost) पर लिस्ट किया गया है, जो कि साइबर सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल है। साइबर दोस्त को गृह मंत्रालय ऑपरेट करता है। साइबर दोस्त ने इन ऐप्स के खतरों का भी जिक्र किया है और उनकी जानकारी दी है। ऐसा ही एक ऐप, जिसका नाम Union-Rewards.apk है, यूनियन बैंक के आधिकारिक एंड्रॉयड ऐप के तौर पर सामने आता है और यूजर्स को रिवार्ड देने का क्लेम करता है। हालाँकि, यह लोगों को ठगने के लिए बनाया गया एक ऐप है।

ये भी पढ़ें -

फेक ट्रेडिंग ऐप से भी हो रही ठगी

फेक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप्स भी बड़ा खतरा हैं, जिनके जरिए देश भर में बहुत से लोगों को ठगा गया है। भारत सरकार के साइबर सेल ने iPhone यूजर्स को ग्रुप-एस (Group-S) नाम के एक फर्जी ऐप के बारे में सावधान किया है। चू ची क्वोक हुई (Chu Chi Quoc Huy) नाम से पब्लिश्ड यह ऐप यूजर्स को अनअथॉराइज्ड स्टॉक ट्रेडिंग एक्टिविटीज में शामिल होने के लिए धोखा देता है।

End Of Feed