Cyient Share: कमजोर तिमाही नतीजे, CEO के इस्तीफे से टॉप लेवल पर उथल-पुथल; शेयरों में 20% की गिरावट

Cyient Share Price: Cyient के शेयर 20% गिरे, CEO का इस्तीफा और EBIT मार्जिन में कटौती ने निवेशकों को झटका दिया। जानें ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और आगे का अनुमान। Cyient ने अपने डिजिटल, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (DET) व्यवसाय के लिए वित्त वर्ष 2025 में 2.7% की रेवेन्यू गिरावट की संभावना जताई है, जबकि पहले कंपनी ने इस श्रेणी में स्थिर बढ़ोतरी की उम्मीद की थी।

cyient share price

Cyient Share Price Target 2025: शुक्रवार, 24 जनवरी को Cyient Ltd. के शेयरों में 20% की भारी गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसमें रेवेन्यू बढ़ोतरी और EBIT मार्जिन में कटौती की गई। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दी थी। Cyient ने अपने डिजिटल, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (DET) व्यवसाय के लिए वित्त वर्ष 2025 में 2.7% की रेवेन्यू गिरावट की संभावना जताई है, जबकि पहले कंपनी ने इस श्रेणी में स्थिर बढ़ोतरी की उम्मीद की थी।

EBIT मार्जिन में भारी कटौती

कंपनी ने अपने EBIT मार्जिन के लिए पहले 16% का लक्ष्य रखा था, जिसे अब घटाकर 13.5% कर दिया है। Cyient का कहना है कि यह कटौती कर्मचारियों को दिए गए आक्रामक वेतन बढ़ोतरी के कारण की गई है। हालांकि, कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक 16% EBIT मार्जिन हासिल करने की योजना बना रही है।

सीईओ का इस्तीफा: टॉप लेवल पर उथल-पुथल

कंपनी के सीईओ कार्तिकेयन नटराजन ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। वे केवल 20 महीने तक इस पद पर रहे, जबकि उनका कार्यकाल तीन साल का था। शीर्ष प्रबंधन में इस बदलाव ने भी निवेशकों को चिंतित कर दिया है।

End Of Feed