D-Mart के राधाकिशन 'हुरुन सेल्फ मेड' लिस्ट में टॉप पर, फ्लिपकार्ट फाउंडर्स को दूसरा स्थान

Hurun self-made entrepreneurs list : IDFC FIRST प्राइवेट हुरुन इंडिया की 30 नवंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक उनके बाद ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल हैं, जिनकी इक्विटी वैल्यू 1.19 लाख करोड़ रुपये है।

डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी, फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल।

Hurun self-made entrepreneurs list : निवेशक और रिटेल चेन डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी 2.38 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ मिलेनिया 2023 के टॉप 200 बिजनेसमैन की लिस्ट में सबसे आगे हैं। IDFC FIRST प्राइवेट हुरुन इंडिया की 30 नवंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक उनके बाद ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल हैं, जिनकी इक्विटी वैल्यू 1.19 लाख करोड़ रुपये है।

संबंधित खबरें

जोमैटो के फाउंडर और ड्रीम 11 के प्रमोटर भी शामिल

संबंधित खबरें

इस लिस्ट में जोमैटो के दीपिंदर गोयल और ड्रीम 11 के प्रमोटर भावित शेठ और हरीश जैन भी शामिल हैं, जिनका मार्केट कैप क्रमशः 86,835 करोड़ रुपये और इक्विटी मूल्य 66,452 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से आठ स्टार्टअप हैं। लिस्ट में 405 फाउंडर शामिल हैं जिन्होंने साल 2000 से भारत में मूल्यवान कंपनियों की स्थापना की है। सूची में 56 प्रतिशत से अधिक फाउंटर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जबकि 10 चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, और 7 डॉक्टर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed