होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डी-मार्ट का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत गिरकर 623.35 करोड़ रुपये, बिक्री बढ़ी

D-Mart's second quarter Result: कंपनी ने शनिवार को बताया कि सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ।

D MartD MartD Mart

डी-मार्ट ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

D-Mart's second quarter Result: खुदरा श्रंखला डी-मार्ट की मालिक और इसका परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.09 प्रतिशत घटकर 623.35 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शनिवार को बताया कि सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसका राजस्व 18.66 प्रतिशत बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपये था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-तिसंबर, 2023 तिमाही का कुल व्यय 18.97 प्रतिशत बढ़कर 11,809.35 करोड़ रुपये रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 18.61 प्रतिशत बढ़कर 12,661.29 करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन से राजस्व 24,489.81 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,282.06 करोड़ रुपये रहा।

End Of Feed