DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता

7th Pay Commission, DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दिया। उन्होंने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान किया। इससे 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को फायदा होगा।

पंजाब में बढ़ा महंगाई भत्ता (तस्वीर-Canva)

7th Pay Commission, DA Hike: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिला है। छोटी दिवाली के दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पंजाब सरकार के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों के परिजनों को दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंजूरी दे दी। इस तरह डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशनधारकों और उनके परिजनों को फायदा होगा। उन्होंने कर्मचारियों को राज्य प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

End Of Feed