DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर

DA Hike: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (DR) को 3 प्रतिशत बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया। अब यह केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और पेंसनर्स के डीआर के बराबर हो गया।

झारखंड के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

DA Hike: झारखंड सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत कर दिया। यह बढ़ोतरी इस साल एक जुलाई से प्रभावी होगी। पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (DR) में भी तीन प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 53 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ अब यह केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और पेंसनर्स के डीआर के बराबर हो गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी से राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सोरेन ने कहा कि हम झारखंड की बेहतरी के लिए दूरदर्शी मानसिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

मंत्रिमंडल द्वारा कुल 10 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू), हजारीबाग के परिसर में बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) के लिए 99.56 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी शामिल है।

End Of Feed