7th Pay Commission DA Hike: डीए बढ़कर हुआ 50%, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की कितनी बढ़ेगी सैलरी? विस्तार से समझें

7th Pay Commission DA hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कुल डीए बढ़ोतरी 50% हो गई। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों की पेंशन में किराया भत्ता, दैनिक भत्ता, ग्रेच्युटी समेत अन्य भत्तों में क्या असर पड़ेगा। आइए यहां विस्तार से समझें।

DA बढ़ा, सैलरी कितनी बढ़ेगी?

7th Pay Commission DA hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की गई। इस हाइक के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA 50% तक पहुंच गया। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) भी 4% से बढ़कर 50% हो गई। बढ़ा हुआ DA और DR 1 जनवरी 2024 से प्रभावी किया गया है। इससे करीब 49.18 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को लाभ होगा। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन का एक कॉम्पोनेंट है। इसलिए जब DA बढ़ेगा तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टेक-होम वेतन (Take Home Salary) भी बढ़ जाएगा। हाल ही में DA बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन कैसे बढ़ेगा। यहां समझे

4% DA बढ़ोतरी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के वेतन पर कितना पड़ेगा असर?

आइए एक केंद्र सरकार के कर्मचारी का मामला लें, जिसका प्रति माह 50,000 रुपए का मूल वेतन मिलता है। पहले 46 फीसदी के हिसाब से उनका महंगाई भत्ता 23000 रुपये था। डीए 50 फीसदी बढ़ने से उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 25000 रुपए हो जाएगा तो इस हिसाब से पहले के मुकाबले DA बढ़े के बाद उसे 2000 रुपए अधिक मिलेंगे।

DA 50% तक पहुंचने से कितना बढ़ेंगे HRA, दैनिक भत्ता

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि DA 50% तक पहुंच गया है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक डीए 50% तक पहुंचने पर कुछ अन्य भत्ते और वेतन के कॉम्पोनेंट भी बढ़ जाएंगे। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में उल्लेखनीय उछाल आएगा। जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को 50% तक बढ़ाती है तो इससे एचआए जैसे अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होती है। किराया भत्ता, दैनिक भत्ता, ग्रेच्युटी सीमा और छात्रावास सब्सिडी भी बढ़ती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये भत्ते डीए से जुड़े हुए होते है और जब यह बढ़ता है तो वे भी बढ़ते हैं।

End Of Feed