Dabur की हुई मसाला बाजार में इंट्री, खरीदेगा बादशाह मसाले का 51% शेयर

डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर आंवला जैसे कई आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने अब मसाला बाजार में प्रवेश करने जा रही है। वह बादशाह मसाला (Badshah Masala) प्राइवेट लिमिटेड में 587.52 करोड़ रुपए में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी।

बादशाह मसाले का शेयर खरीदेगा डाबर

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह बादशाह मसाला (Badshah Masala) प्राइवेट लिमिटेड में 587.52 करोड़ रुपए में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। जिसकी कीमत 25,000 करोड़ रुपए से अधिक है। शेष 49% का अधिग्रहण पांच साल बाद किया जाएगा। इसके साथ ही डाबर (Dabur) भारत में ब्रांडेड मसालों और मसाला बाजार (Masala Bazaar) में प्रवेश करने जा रही है। बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और मसालों के निर्माण, मार्केटिंग और निर्यात के कारोबार में लगा हुआ है। डाबर ने कहा कि अधिग्रहण फूड सेक्टर में प्रवेश करने के कंपनी की रणनीतिक इरादे के अनुरूप है।
संबंधित खबरें
डाबर इंडिया (Dabur India) के चेयरमैन मोहित बर्मन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि भारतीय मसाले और मसाला कैटेगरी एक बड़ा और आकर्षक बाजार है। बादशाह मसाला इस क्षेत्र में प्रमुख प्लेयर्स में से एक है। बादशाह मसाला में हमारा निवेश इस बिजनेस के विस्तार में मदद करेगा और बेजोड़ गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट प्रदान करना जारी रखेगा। यह अधिग्रहण हमारी रणनीति को आगे बढ़ाएगा क्योंकि हम अपने फूड बिजनेस बढ़ाना जारी रखेंगे। हम इस बिजनेस को विश्व स्तर पर विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिति का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।
संबंधित खबरें
कंपनी ने एक बयान में कहा कि डाबर बादशाह में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा, समापन तिथि के अनुसार कम आनुपातिक ऋण, बादशाह इंटरप्राइजेज का मूल्य 1,152 करोड़ रुपए होगा। यह वित्त वर्ष 2022-23 अनुमानित वित्तीय के करीब 4.5x के रेवेन्यू गुणक और करीब 19.6x के EBIDTA गुणक में है।
संबंधित खबरें
End Of Feed