DAM Capital Advisors IPO GMP: आज कितना पहुंचा GMP, 23 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

DAM Capital Advisors IPO GMP: यह पब्लिक इश्यू सोमवार को बंद हो जाएगा। DAM Capital Advisors के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, पहले दो दिनों में भारतीय प्राइमरी मार्केट निवेशकों से इस इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला है, और अब तक यह इश्यू 6.98 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

DAM Capital Advisors IPO, GMP, IPO Subscription, IPO Review, Apply or Not, DAM Capital IPO details, IPO 2024

DAM Capital Advisors IPO, GMP, IPO Subscription, IPO Review, Apply or Not, DAM Capital IPO details, IPO 2024

DAM Capital Advisors IPO GMP: DAM Capital Advisors लिमिटेड के IPO के लिए बिडिंग 19 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और यह 23 दिसंबर 2024 को 5:00 PM तक खुलेगा। तो, निवेशकों के पास सिर्फ एक दिन और है इस IPO में आवेदन करने का, क्योंकि यह पब्लिक इश्यू सोमवार को बंद हो जाएगा। DAM Capital Advisors के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, पहले दो दिनों में भारतीय प्राइमरी मार्केट निवेशकों से इस इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला है, और अब तक यह इश्यू 6.98 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस बीच, ग्रे मार्केट में भी DAM Capital Advisors IPO को लेकर सकारात्मक रुझान बने हुए हैं।

DAM Capital Advisors IPO GMP आज

आज, DAM Capital Advisors IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹161 है, जो शुक्रवार के GMP ₹170 से ₹9 कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि DAM Capital Advisors का IPO GMP आज शुक्रवार के मुकाबले लगभग समान है, जो कि एक अच्छा संकेत है। अगर सोमवार को बाजार में ट्रेंड में बदलाव आता है, तो ये मजबूत ग्रे मार्केट सेंटिमेंट्स निवेशकों का रिस्पांस बढ़ा सकते हैं।

DAM Capital Advisors IPO GMP का मतलब क्या है?

DAM Capital Advisors IPO का प्राइस बैंड ₹269 से ₹283 के बीच है। वहीं, DAM Capital Advisors IPO का GMP ₹161 है। इसका मतलब है कि अगर इस इश्यू में भाग्यशाली निवेशकों को आवंटन मिलता है, तो वे अपनी पूंजी पर 60 प्रतिशत तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

DAM Capital Advisors IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

पहले दो दिनों के बिडिंग के बाद, इस पब्लिक इश्यू को अब तक 6.98 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके तहत, रिटेल पोर्शन 8.96 गुना, NII सेगमेंट 11.49 गुना और QIB पोर्शन 0.07 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

DAM Capital Advisors IPO रिव्यू

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट अभिषेक पांडे ने DAM Capital Advisors IPO को "बाय" टैग दिया है। मिंट के मुताबिक एक्सपर्ट का कहना है कि इस इश्यू का मूल्यांकन FY24 के आय के आधार पर 28.4x पी/ई रेशियो पर किया गया है, जो इसके समकक्ष कंपनियों की तुलना में महंगा है। फिर भी, कंपनी के वित्तीय सुधार, तेजी से बढ़ते मर्चेंट बैंकिंग बिजनेस और अनुकूल उद्योग प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने इस इश्यू को "सब्सक्राइब" करने की सलाह दी है।

मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट राजन शिंदे ने भी इस इश्यू को "सब्सक्राइब" करने की सलाह दी है। मिंट के मुताबिक उन्होंने कहा कि DAM Capital Advisors ने अपने क्लाइंट-फोकस्ड अप्रोच के जरिए संस्थागत निवेशकों, वित्तीय प्रायोजकों और कॉर्पोरेट्स के साथ लंबी अवधि के संबंध बनाए हैं। इसके कारण, कंपनी के पास स्थिर व्यापार के अवसर हैं।

DAM Capital Advisors IPO के अन्य विवरण

  • ऑलॉटमेंट डेट: 24 दिसंबर 2024
  • लिस्टिंग डेट: 27 दिसंबर 2024
क्या DAM Capital Advisors IPO में निवेश करें?

DAM Capital Advisors के IPO के लिए स्टॉक्सबॉक्स, मेहता इक्विटीज, अजकॉन ग्लोबल सर्विसेज, आनंद राठी और अन्य जैसे कई ब्रोकरेज हाउस ने "सब्सक्राइब" टैग दिया है। निवेशकों को यह इश्यू लिस्टिंग गेन की दृष्टि से निवेश करने की सलाह दी जा रही है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited