DAM Capital Advisors IPO GMP: आज कितना पहुंचा GMP, 23 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब

DAM Capital Advisors IPO GMP: यह पब्लिक इश्यू सोमवार को बंद हो जाएगा। DAM Capital Advisors के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, पहले दो दिनों में भारतीय प्राइमरी मार्केट निवेशकों से इस इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला है, और अब तक यह इश्यू 6.98 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

DAM Capital Advisors IPO, GMP, IPO Subscription, IPO Review, Apply or Not, DAM Capital IPO details, IPO 2024

DAM Capital Advisors IPO GMP: DAM Capital Advisors लिमिटेड के IPO के लिए बिडिंग 19 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और यह 23 दिसंबर 2024 को 5:00 PM तक खुलेगा। तो, निवेशकों के पास सिर्फ एक दिन और है इस IPO में आवेदन करने का, क्योंकि यह पब्लिक इश्यू सोमवार को बंद हो जाएगा। DAM Capital Advisors के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, पहले दो दिनों में भारतीय प्राइमरी मार्केट निवेशकों से इस इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला है, और अब तक यह इश्यू 6.98 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस बीच, ग्रे मार्केट में भी DAM Capital Advisors IPO को लेकर सकारात्मक रुझान बने हुए हैं।

DAM Capital Advisors IPO GMP आज

आज, DAM Capital Advisors IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹161 है, जो शुक्रवार के GMP ₹170 से ₹9 कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि DAM Capital Advisors का IPO GMP आज शुक्रवार के मुकाबले लगभग समान है, जो कि एक अच्छा संकेत है। अगर सोमवार को बाजार में ट्रेंड में बदलाव आता है, तो ये मजबूत ग्रे मार्केट सेंटिमेंट्स निवेशकों का रिस्पांस बढ़ा सकते हैं।

DAM Capital Advisors IPO GMP का मतलब क्या है?

DAM Capital Advisors IPO का प्राइस बैंड ₹269 से ₹283 के बीच है। वहीं, DAM Capital Advisors IPO का GMP ₹161 है। इसका मतलब है कि अगर इस इश्यू में भाग्यशाली निवेशकों को आवंटन मिलता है, तो वे अपनी पूंजी पर 60 प्रतिशत तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed