DAM Capital IPO GMP: खुलते ही खरीदने दौड़े लोग, IPO GMP दे रहा कमाई की गवाही!
DAM Capital Advisors IPO Latest GMP: DAM Capital Advisors का आईपीओ ₹269-283 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला है और इसकी अवधि 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी। कंपनी ने पहले ही ₹251 करोड़ का फंड एंकर निवेशकों से जुटा लिया है। आईपीओ के बाद DAM Capital के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
DAM Capital Advisors IPO
DAM Capital Advisors IPO GMP: DAM Capital Advisors का ₹840 करोड़ का IPO आज से खुल गया है। इस आईपीओ को पहले दिन ही जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के हिस्से को दो घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया। इस IPO में अब तक 73 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।
IPO के प्रमुख डिटेल्स
DAM Capital Advisors का आईपीओ ₹269-283 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला है और इसकी अवधि 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी। कंपनी ने पहले ही ₹251 करोड़ का फंड एंकर निवेशकों से जुटा लिया है। आईपीओ के बाद DAM Capital के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
DAM Capital Advisors ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और निवेश सलाह
DAM Capital Advisors के शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम मिल रहा है। आज के आंकड़ों के अनुसार, DAM Capital के शेयर ₹135 के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ₹418 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यह प्रीमियम IPO मूल्य ₹283 से 47.7% अधिक है।
विशेषज्ञों का मानना है कि DAM Capital Advisors के IPO में कंपनी की लगातार बढ़ती हुई व्यापार गतिविधियों को देखते हुए लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट के लिए अच्छा है। कंपनी का रेवेन्यूव मुख्य रूप से मर्चेंट बैंकिंग, एडवाजरी चार्ज और ब्रोकिंग से आता है।
क्या आपको DAM Capital Advisors IPO में आवेदन करना चाहिए?
DAM Capital Advisors भारत के प्रमुख मर्चेंट बैंकों में से एक है। कंपनी की बढ़ती व्यवसाय गतिविधियाँ और IPOs और QIPs में प्रमुख योगदान इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। विशेषज्ञों ने दीर्घकालिक निवेश के लिए इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited