DAM Capital IPO GMP: खुलते ही खरीदने दौड़े लोग, IPO GMP दे रहा कमाई की गवाही!

DAM Capital Advisors IPO Latest GMP: DAM Capital Advisors का आईपीओ ₹269-283 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला है और इसकी अवधि 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी। कंपनी ने पहले ही ₹251 करोड़ का फंड एंकर निवेशकों से जुटा लिया है। आईपीओ के बाद DAM Capital के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

DAM Capital Advisors IPO

DAM Capital Advisors IPO GMP: DAM Capital Advisors का ₹840 करोड़ का IPO आज से खुल गया है। इस आईपीओ को पहले दिन ही जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के हिस्से को दो घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया। इस IPO में अब तक 73 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

IPO के प्रमुख डिटेल्स

DAM Capital Advisors का आईपीओ ₹269-283 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला है और इसकी अवधि 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी। कंपनी ने पहले ही ₹251 करोड़ का फंड एंकर निवेशकों से जुटा लिया है। आईपीओ के बाद DAM Capital के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

DAM Capital Advisors ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और निवेश सलाह

DAM Capital Advisors के शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम मिल रहा है। आज के आंकड़ों के अनुसार, DAM Capital के शेयर ₹135 के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ₹418 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यह प्रीमियम IPO मूल्य ₹283 से 47.7% अधिक है।

End Of Feed