DAM Capital IPO: 170 रु के GMP वाले DAM कैपिटल के शेयर आज होंगे अलॉट, फटाफट करें चेक आपको मिले या नहीं

DAM Capital IPO Allotment Status: लिस्टिंग के लिए शेयरों का अलॉटमेंट आज 24 दिसंबर, 2024 को फाइनल किया जाना है। इसके बाद कंपनी का शेयर 27 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 269-283 रुपये रहा। निवेशक प्रति लॉट न्यूनतम 53 शेयरों की थी।

डीएएम कैपिटल का आईपीओ रहा शानदार

मुख्य बातें
  • डीएएम कैपिटल का आईपीओ रहा शानदार
  • आज शेयर होंगे अलॉट
  • 170 रु चल रहा GMP

DAM Capital IPO Allotment Status: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को बंद हो गया। ये इश्यू 19 दिसंबर, 2024 को खुल था और इसे शानदार रेस्पॉन्स मिला है। इस इश्यू को 23 दिसंबर तक 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों ने अपने निर्धारित हिस्से से 26.8 गुना अधिक सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने हिस्से को 98.47 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।

ये भी पढ़ें -

DAM Capital IPO Allotment

लिस्टिंग के लिए शेयरों का अलॉटमेंट आज 24 दिसंबर, 2024 को फाइनल किया जाना है। इसके बाद कंपनी का शेयर 27 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 269-283 रुपये रहा। निवेशक प्रति लॉट न्यूनतम 53 शेयरों की थी।

End Of Feed