DAM Capital IPO: 160 रु GMP पर 24 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ DAM कैपिटल का IPO, आज है आखिरी मौका
DAM Capital IPO GMP: लिस्टिंग के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर, 2024 को किया जाना है, जिसके बाद कंपनी का शेयर 27 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 269-283 रुपये है।
DAM Capital IPO को शानदार रेस्पॉन्स
- DAM Capital IPO को शानदार रेस्पॉन्स
- जीएमपी भी शानदार
- 160 रु चल रहा जीएमपी
DAM Capital IPO GMP: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को आम पब्लिक के लिए बंद हो जाएगा। ये इश्यू 19 दिसंबर, 2024 को खुल था और तब से निवेशकों से इसे शानदार रेस्पॉन्स मिला है। इस इश्यू को 23 दिसंबर को दोपहर पौने 2 बजे तक 24 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। रिटेल निवेशकों ने अपने निर्धारित हिस्से से 17.6 गुना अधिक सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने हिस्से को 28.01 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।
ये भी पढ़ें -
Dam Capital IPO Allotment
लिस्टिंग के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर, 2024 को किया जाना है, जिसके बाद कंपनी का शेयर 27 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 269-283 रुपये है। निवेशक प्रति लॉट न्यूनतम 53 शेयरों और उसके बाद इतने ही गुणकों में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Dam Capital IPO GMP
सोमवार को डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। शेयर का GMP 160 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है, जो आईपीओ में प्राइस बैंड के ऊपरी रेट की तुलना में 55 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम है। मगर ये लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।
वित्त वर्ष 2022 से 2024 तक रेवेन्यू CAGR के आधार पर DAM कैपिटल भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला इंवेस्टमेंट बैंक है, जिसका वित्त वर्ष 2024 में लाभ मार्जिन सबसे अधिक होगा।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited