DAM Capital IPO: 160 रु GMP पर 24 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ DAM कैपिटल का IPO, आज है आखिरी मौका

DAM Capital IPO GMP: लिस्टिंग के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर, 2024 को किया जाना है, जिसके बाद कंपनी का शेयर 27 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 269-283 रुपये है।

DAM Capital IPO को शानदार रेस्पॉन्स

मुख्य बातें
  • DAM Capital IPO को शानदार रेस्पॉन्स
  • जीएमपी भी शानदार
  • 160 रु चल रहा जीएमपी

DAM Capital IPO GMP: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को आम पब्लिक के लिए बंद हो जाएगा। ये इश्यू 19 दिसंबर, 2024 को खुल था और तब से निवेशकों से इसे शानदार रेस्पॉन्स मिला है। इस इश्यू को 23 दिसंबर को दोपहर पौने 2 बजे तक 24 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। रिटेल निवेशकों ने अपने निर्धारित हिस्से से 17.6 गुना अधिक सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने हिस्से को 28.01 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।

ये भी पढ़ें -

Dam Capital IPO Allotment

लिस्टिंग के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर, 2024 को किया जाना है, जिसके बाद कंपनी का शेयर 27 दिसंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 269-283 रुपये है। निवेशक प्रति लॉट न्यूनतम 53 शेयरों और उसके बाद इतने ही गुणकों में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed