Danish Power IPO: खुल गया डेनिश पावर का IPO, 250 रु चल रहा GMP, लिस्टिंग पर हो सकती है बल्ले-बल्ले

Danish Power IPO GMP: डेनिश पावर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 360-380 रु है। लॉट साइज 300 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 300 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ में पूरी तरह से 52.08 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी।

Danish Power IPO GMP

खुल गया डेनिश पावर का IPO

मुख्य बातें
  • डेनिश पावर का IPO खुला
  • 250 रु है GMP
  • लिस्टिंग पर तगड़े रिटर्न की उम्मीद

Danish Power IPO GMP: डेनिश पावर का SME IPO मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ये IPO 24 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी का उद्देश्य आईपीओ के जरिए 197.90 करोड़ रुपये जुटाना और NSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयर लिस्ट करना है। यह इस साल का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ है। आगे जानिए IPO में कितना है प्राइस बैंड, लॉट साइज और कितना चल रहा है इसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

Zomato Share Target: फंड जुटाने की तैयारी में Zomato, शेयर खरीदने में है फायदा, मिला 325 रु का टार्गेट

Danish Power IPO Details

डेनिश पावर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 360-380 रु है। लॉट साइज 300 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 300 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ में पूरी तरह से 52.08 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी।

Danish Power IPO GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार डेनिश पावर का जीएमपी 250 रु चल रहा है। हालांकि लिस्टिंग तक ये घट या बढ़ भी सकता है। फिलहाल मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसके 630 रु (प्राइस बैंड के ऊपरी प्राइस पर) के भाव पर लिस्ट होने की संभावना है। इससे निवेशकों को करीब 66 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

क्या है डेनिश पावर का बिजनेस

डेनिश पावर कई तरह के ट्रांसफार्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में लगी हुई है, जिसमें सौर ऊर्जा प्लांट या पवन फार्मों जैसी रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में उपयोग किए जाने वाले इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर, तेल और शुष्क प्रकार के पावर और डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर, नियंत्रण रिले पैनल के साथ-साथ सबस्टेशन ऑटोमेशन सर्विसेज शामिल हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited