Mega Merger: अब नहीं रहेगी HDFC, बन जाएगा बैंक, जानिए कस्टमर्स का क्या होगा

HDFC-HDFC Bank Merger: इस विलय के बाद बनने वाली नई यूनिट की जॉइंट एसेट करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी। इस डील के तहत एचडीएफसी के हर शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का विलय होगा

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का होगा विलय
  • विलय की तारीख हो गई तय
  • एचडीएफसी का शेयर होगा डीलिस्ट
HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक के विलय (HDFC-HDFC Bank Merger) की प्रभावी तारीख तय हो गई है। एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का विलय 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक बोर्ड की बैठक 30 जून को मार्केट टाइम के बाद होने वाली है।
संबंधित खबरें
इनके विलय के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि विलय के बाद एचडीएफसी कंपनी नहीं रहेगी। इसका विलय एचडीएफसी बैंक के साथ हो जाएगा और इसके कस्टमर्स भी एचडीएफसी बैंक के कस्टमर्स बन जाएंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed