देश के अमीरों का बेटियों पर भरोसा, आंख बंद करके सौंप दी अरबों की कमान

Daughters of Indian Billionaires: अनन्या बिड़ला बिड़ला ग्रु​प के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी हैं। वे आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन की डायरेक्टर हैं। फोर्ब्स के अनुसार कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ करीब 1.5 लाख करोड़ रु है।

भारतीय अरबपतियों की बेटियाँ

मुख्य बातें
  • ईशा अंबानी के हाथ में है रिलायंस रिटेल की कमान
  • नंदिनी पीरामल पीरामल एंटरप्राइजेज की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं
  • शिव नादर की बेटी हैं रोशनी नादर
Daughters of Indian Billionaires: देश के टॉप अरबपतियों की बेटियों ने भी बिजनेस में काफी कामयाबी हासिल की है। इनमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की ईशा अंबानी (Isha Ambani), रोशनी नादर (Roshni Nadar), वनीशा मित्तल (Vanisha Mittal), तान्या दुबाश, दिव्या महिंद्रा और आलिका महिंद्रा शामिल हैं। इन सफल बिजनेसवुमन के पिता अपनी बेटियों पर काफी भरोसा करते हैं। इसीलिए उनके हाथ में कारोबार की बागडोर भी सौंपी है। आगे जानिए इन अरबतपियों के बेटियों के बारे में।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जयंती चौहान

जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहानकी बेटी हैं। जयंती कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 2300 करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed