DCM Shriram Dividend: डीसीएम श्रीराम देने जा रही डिविडेंड, जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट

DCM Shriram Dividend Record Date: डीसीएम श्रीराम के बोर्ड ने एलिजिबल निवेशकों को 200 फीसदी डिविडेंड देने का फैसला किया है। ये 200 फीसदी डिविडेंड इसके शेयर की फेस वैल्यू पर दिया जाएगा। बता दें कि डीसीएम श्रीराम के शेयर की फेस वैल्यू 2 रु है।

डीसीएम श्रीराम डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • डीसीएस श्रीराम देगी डिविडेंड
  • हर शेयर पर मिलेगा 4 रु का डिविडेंड
  • 6 मार्च है इसकी रिकॉर्ड डेट

DCM Shriram Dividend Record Date: डीसीएम श्रीराम के बोर्ड ने एलिजिबल निवेशकों को 200 फीसदी डिविडेंड देने का फैसला किया है। ये 200 फीसदी डिविडेंड इसके शेयर की फेस वैल्यू पर दिया जाएगा। बता दें कि डीसीएम श्रीराम के शेयर की फेस वैल्यू 2 रु है। इस हिसाब से 200 फीसदी डिविडेंड बनेगा 4 रु। यानी कंपनी हर शेयर पर 4 रु का डिविडेंड देगी। कंपनियां अपने शेयरधारकों को रिवार्ड देने के लिए अपने प्रॉफिट में से डिविडेंड का भुगतान करती हैं और दूसरों को शेयर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। आगे जानिए कंपनी ने कितने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या तय की है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed