Dearness Allowance Hike: इन दो राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गया DA, जनिए कितनी हुई बढ़ोतरी

Dearness Allowance Hike: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने राज्यों में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों महंगाई भत्ते में इजाफा किया है। जानिए कितनी बढ़ोतरी हुई है।

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बढ़ा डीए

Dearness Allowance Hike: छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों ने अपने-अपने कर्मचारियों को लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। राज्य में अब डीए 38 प्रतिशत हो गया है। वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पांचवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। अब महंगाई भत्ते की दर 396 प्रतिशत से बढ़कर 412 प्रतिशत हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। राज्य में अब डीए 38 प्रतिशत हो गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कैबिननेट की बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से राज्य के लगभग 3.80 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सरकारी कर्मचारियों के डीए में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद उन्हें 33 प्रतिशत डीए मिल रहा था। उन्होंने कहा कि डीए को अब 5 प्रतिशत और बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों को एक और सौगात देते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष कर दिया है। साथ ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए सेवा की अवधि को 20 वर्ष से घटाकर 17 वर्ष कर दिया गया है।

End Of Feed