DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों का 3% बढ़ा महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर हुई इतनी

DA Hike: गुजरात सरकार ने अपने 9 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। साथ कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी (Gratuity) राशि की अधिकतम सीमा भी बढ़ा दी।

गुजरात में बढ़ा डीए और डीआर (तस्वीर-Canva)

DA Hike: गुजरात सरकार ने बुधवार को अपने करीब 9 लाख कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने की घोषणा की। यह फैसला पिछली तारीख 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी राशि की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी।

DA हुआ मूल वेतन का 53 प्रतिशत

वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम 2016 के तहत डीए को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने का प्रस्ताव जारी किया। जुलाई से नवंबर की अवधि का बकाया दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में दिया जाएगा।

ग्रेच्युटी सीमा बढ़ाकर हुई 25 लाख रुपये

गुजरात सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी राशि की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के व्यापक हित में लिया है।

End Of Feed