ET Now Global Business Summit 2024: UPI ने बदल दी इंश्योरेंस की दुनिया, 2047 तक हर भारतीय के पास होगा बीमा- देबाशीष पांडा
ET Now Global Business Summit 2024: उन्होंने कहा कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित और तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद के साथ भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। देबाशीष पांडा ने कहा कि इंश्योरेंस राष्ट्र के आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।
ET Now
हर भारतीय के पास होगा बीमा
उन्होंने कहा कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित और तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद के साथ भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। यह विशेष रूप से यूपीआई जैसी अभूतपूर्व पहल से प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक हर भारतीय के पास होगा बीमा।
फाइनेंशियल सर्विस में जोरदार इजाफा
उन्होंने कहा कि ब्रिक्स टू क्लिक ट्रांजिशन के बीच बीमा एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में उभरा है। यह देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करने वाले इकोसिस्टम को और मजबूत करता है। भारत के वित्तीय क्षेत्र की ग्रोथ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक दशक में भारत की फाइनेंशियल सर्विस में बढ़ोतरी अभूतपूर्व रही है। UPI ने भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदल दिया है। इस तरह का विशाल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पहेली का एक हिस्सा मात्र रहा है।
60 लाख रोजगार
GBS में IRDAI के चेयरमैन, देबाशीष पांडा ने कहा कि हम जल्दी ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारत इनोवेशन के लिए तैयार है। देबाशीष पांडा ने कहा कि इंश्योरेंस राष्ट्र के आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि इंडिया इंश्योरेंस दुनिया में 10वें नंबर पर है और 2032 तक यह छठवे पायदान पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय इंश्योरेंस इंडस्ट्री ने 60 लाख रोजगार दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited