ET Now Global Business Summit 2024: UPI ने बदल दी इंश्योरेंस की दुनिया, 2047 तक हर भारतीय के पास होगा बीमा- देबाशीष पांडा

ET Now Global Business Summit 2024: ​उन्होंने कहा कि ​​दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित और तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद के साथ भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। देबाशीष पांडा ने कहा कि इंश्योरेंस राष्ट्र के आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।

IRDAI Chairman Debashish Panda

ET Now Global Business Summit 2024: भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के चेयरमैन देबाशीष पांडा में ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के मंच से बीमा सेक्टर के भविष्य को लेकर विजन पेश किया। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस भारत के आर्थिक मोर्चे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि बीमा 60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।

हर भारतीय के पास होगा बीमा

उन्होंने कहा कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित और तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद के साथ भारत के वित्तीय क्षेत्र में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। यह विशेष रूप से यूपीआई जैसी अभूतपूर्व पहल से प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक हर भारतीय के पास होगा बीमा।

End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed