IEC 2023: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जादू नहीं है, जादू वो है जो इसे चला रहा है
Times Network के India Economy Conclave में नैसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष और टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने AI पर अपने विचार रखे।
नेसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष और टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने एआई पर अपने विचार रखे।
- मैजिक एआई नहीं, इसे चलाने वाला है
- टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित कार्यक्रम
- देबजानी घोष, सीपी गुरनानी थे एक्सपर्ट
IEC 2023: टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव आईईसी 2023 के 9वें संस्करण का आज पहला दिन है। इसमें AI क्या है और इसका हम लोगों पर क्या असर पड़ता है? इस सवाल के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दो एक्सपोर्ट्स ने अपनी राय दी। नैसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष और टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने एआई पर अपने विचार रखे। इस पैनल का टॉपिक एआई और वेब 3.0 में भारत का भविष्य था। देबजानी घोष ने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी कोई जादू नहीं है, जादू इसे इस्तेमाल करने वाला शख्स है।
बहुत काम की चीज है AI
पहले नैसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष ने कहा कि एआई को आप जो समझते हैं वो उसी हिसाब से काम करता है। मेरी नजर में एआई ऑगमेंटेड रियलिटी है जिसका काम लोगों की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बढ़ाना है। यहां एआई पर नियंत्रण भी हमें ही रखना है, मतलब कौन इसका इस्तेमाल कर रहा है और कैसे कर रहा है ये बात ध्यान देने वाली है। बाकी टेक्नोलॉजी की तरह एआई पर भी उसी तरह नियंत्रण रखा जाना चाहिए ताकि ये सिर्फ लोगों की मदद करने वाला एक जरिया बन सके।
ये भी पढ़ें : IEC 2023: Go First को संशोधित प्लान पेश करने को कहा गया, फिर से उड़ान भरने पर सिंधिया बोले
जिंदा होता तो पिकासो भी चौंक जाता
टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने एमएस वर्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय वो तकनीक भी लोगों के लिए नई थी, आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उसी दौर की याद दिलाता है। अगर आज पिकासो जिंदा होता तो वो भी चौंक जाता कि ये पेंटिंग उसकी है या किसी दूसरे शख्स की। सीपी गुरनानी ने कहा कि भले ही एआई काफी आगे बढ़ चुका है, लेकिन अब भी ये असलियत से बहुत दूर है। मसलन, गूगल मैप भले ही 3डी होने वाला है, लेकिन अगर हमें ड्राइवर के बिना गाड़ियां चलानी हैं तो इस तकनीक को बहुत आगे लेकर जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited