Personal Loan: पर्सनल लोन आवंटन में आई गिरावट, नवंबर में दिया गया 41,80,838 करोड़ रुपये का कर्ज

New Personal Loan Disbursement: इस साल नवंबर महीने की पर्सनल लोन आवंटन ग्रोथ गिरकर 18.6 प्रतिशत रह गई, जबकि नवंबर, 2022 में यह 19.9 प्रतिशत दर्ज की गई थी। नवीनतम आंकड़ों में 41 बैंकों द्वारा दिए गए लोन शामिल हैं।

पर्सनल लोन आवंटन में गिरावट

मुख्य बातें
  • पर्सनल लोन आवंटन में आई गिरावट
  • नवंबर में आई गिरावट
  • नवंबर में दिया गया 41,80,838 करोड़ का कर्ज

New Personal Loan Disbursement: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से लोन के लिए दंडात्मक जोखिम भार (Penal Risk Weighting) लगाने के बीच नए पर्सनल लोन के डिस्ट्रिब्यूशन में ग्रोथ रेट नवंबर में घटकर 18.6 प्रतिशत रह गई। पिछले साल की समान अवधि में पर्सनल लोन की वृद्धि दर 19.9 प्रतिशत रही थी। आरबीआई ने नवंबर के लिए बैंक लोन के अलग-अलग सेगमेंट में दिए लोन पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पर्सनल लोन आवंटन में सुस्ती के लिए हाउसिंग सेगमेंट में ताजा लोन वृद्धि में आई सुस्ती भी जिम्मेदार है। आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त रूप से नवंबर के अंत में ताजा पर्सनल लोन डिस्ट्रिब्यूशन 50,56,524 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 41,80,838 करोड़ रुपये था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Taxation On Unlisted Shares: अनलिस्टेड शेयरों से कमाए मुनाफे पर लगता है टैक्स, ITR में देनी होगी अहम जानकारी

संबंधित खबरें

इस साल पर्सनल लोन में 20.9 प्रतिशत वृद्धि

संबंधित खबरें
End Of Feed