Dee Development: डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स की धमाकेदार शुरुआत, 60% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Dee Development Engineers Listing: डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का बीएसई पर 60 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 203 रु तय किया गया, जबकि इसकी लिस्टिंग 325 रु पर हुई।

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स की जोरदार लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 325 रु पर लिस्ट हुआ डी डेवलपमेंट का शेयर
  • 60 फीसदी प्रीमियम पर हुई शुरुआत
  • आईपीओ में 203 रु था शेयरों का प्राइस

Dee Development Engineers Listing: डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। बीएसई पर इसका शेयर 60 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 203 रु फिक्स हुआ था, जबकि इसकी लिस्टिंग 325 रु पर हुई है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस (203 रु) के मुकाबले 131.80 रु या 64.93 फीसदी की तेजी के साथ 334.80 रु पर है। लिस्टिंग प्राइस (325 रु) ये इस समय 9.80 रु या 3.02 फीसदी ऊपर है।

ये भी पढ़ें -

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO 19 जून को खुला था और 21 जून को बंद हुआ। इसके आईपीओ को कुल 103.03 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए फिक्स किए गए रिजर्व हिस्से को 206.54 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 149.38 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 23.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

End Of Feed