Deepak Builders and Engineers IPO allotment: NSE, BSE और Kfin Tech पर कैसे चेक करें IPO का अलॉटमेंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Deepak Builders IPO Allotment: यहां हम आपको दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का अलॉटमेंट मिला या नहीं उसे चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक सकते हैं। आवेदन करने वाले निवेशक BSE, NSE और रजिस्ट्रार Kfin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइटों पर दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Deepak Builders and Engineers IPO allotment

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस।

Deepak Builders IPO Allotment: क्या आप भी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। यदि हां तो हम यहां आपको दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का अलॉटमेंट मिला या नहीं उसे चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक सकते हैं। आवेदन करने वाले निवेशक BSE, NSE और रजिस्ट्रार Kfin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइटों पर दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लपक लो! आज ही खरीदने पर मिलेंगे Reliance के बोनस शेयर, मिस हुए तो चूक जाएंगे बड़ा मौका

BSE वेबसाइट पर दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस की जांच करने का तरीका यहां दिया गया है:

  1. BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस सेक्शन पर जाएँ
  3. इश्यू टाइप विकल्प में इक्विटी का विकल्प चुनें
  4. आईपीओ की लिस्ट में से दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड को चुनें
  5. अपना पैन या आईपीओ आवेदन नंबर डालें
  6. सर्च बटन पर क्लिक करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें

रजिस्ट्रार पोर्टल Kfin tech पर दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कैसे करें

  1. रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं https://ris.kfintech.com/ipostatus/
  2. उपलब्ध पाँच लिंक में से कोई भी चुनें
  3. आईपीओ नाम के तहत दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड चुनें
  4. आवेदन संख्या, पैन या डीमैट खाता संख्या में से चुनें
  5. अपने चयन के अनुसार अपना विवरण दर्ज करें
  6. कैप्चा साफ़ करें और सत्यापित करें कि आप रोबोट नहीं हैं
  7. सबमिट बटन दबाएं और अलॉटमेंट स्टेटस देखें

आप एनएसई वेबसाइट पर अलॉटमेंट की स्थिति भी देख सकते हैं। यहां निवेशकों को आईपीओ अलॉटमेंट की चेक करने के लिए एनएसई पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।

कितना मिला दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ को सब्सक्रिप्शन

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ, ₹260.04 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इश्यू, तीन दिवसीय बोली विंडो के दौरान 41.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू को 37.24 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जबकि ऑफर पर 89.67 लाख शेयर थे। गैर-संस्थागत निवेशकों द्वारा इस इश्यू को 82.47 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि IPO का खुदरा हिस्सा 39.79 गुना बुक हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों ने अपना अलॉटमेंट 13.91 गुना बुक किया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO अलॉटमेंट प्रोसेस की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited