HDFC Life Insurance के चेयरमैन पद से दीपक एस पारेख का इस्तीफा, ये बने नए चेयरमैन
HDFC Life Insurance: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस चेयरमैन दीपक एस पारेख (Deepak S Parekh) ने इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर केकी एम मिस्त्री (Keki M Mistry) को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
HDFC लाइफ इंश्योरेंस के पूर्व चेयरमैन दीपक एस पारेख
HDFC Life Insurance: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने बताया कि चेयरमैन दीपक एस पारेख (Deepak S Parekh) ने इस्तीफा दे दिया है। पारेख के इस्तीफे के बाद कंपनी ने केकी एम मिस्त्री (Keki M Mistry) को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। कंपनी के बयान में उल्लेख किया गया कि बोर्ड ने बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण की मंजूरी के अधीन तत्काल प्रभाव से बोर्ड के चेयरमैन के रूप में केकी एम मिस्त्री की नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। मिस्त्री वर्तमान में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, दिसंबर 2000 से कंपनी से जुड़े हुए हैं।
HDFC Life Insurance का नेट प्रोफिट 14.7% बढ़ा
उधर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 14.7 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 359 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 27,893 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 21,426 करोड़ रुपये थी। बीमा कंपनी की कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 20,488 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही में 19,427 करोड़ रुपये थी।
10 रुपए वाले शेयर पर दो रुपए के फाइनल डिविडेंड
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर दो रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शुद्ध लाभ (पीएटी) 15 प्रतिशत बढ़कर 1,569 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 में 1,360 करोड़ रुपए था। हालांकि मार्च, 2024 के अंत में सॉल्वेंसी मार्जिन (वह अतिरिक्त पूंजी, जिसे कंपनियों को संभावित दावा राशि के अलावा अपने पास रखनी चाहिए) घटकर 187 प्रतिशत हो गया। जो मार्च 2023 के अंत में 203 प्रतिशत था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited