दीपिका पादुकोण ने अब ब्लू टोकाई स्टार्टअप में किया निवेश, इन स्टार्टअप में कर चुकी हैं निवेश

Deepika Padukone investment: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ब्लू टोकाई में निवेश किया है। हालांकि, कितने पैसे निवेश किए हैं और बदले में कितनी हिस्सेदारी मिली है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।

सीरीज बी राउंड की फंडिंग में दीपिका पादुकोण ने भी हिस्सा लिया और पैसे लगाए हैं।

Deepika Padukone investment: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने गुड़गांव की कॉफी चेन ब्लू टोकाई (Blue Tokai) में निवेश किया है। हालांकि, कितने पैसे निवेश किए हैं और बदले में कितनी हिस्सेदारी मिली है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है कि सीरीज बी राउंड की फंडिंग में दीपिका पादुकोण ने भी हिस्सा लिया और पैसे लगाए हैं। दीपिका पादुकोण ने यह पैसे अपनी वेंचर फर्म Ka Enterprises के जरिए लगाए हैं। ब्लू टोकाई भारत में दिल्ली-NCR, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़, मोहाली और पुणे जैसे शहरों में मौजूद है। वहीं जापान में टोक्यो में यह कंपनी मौजूद है।

संबंधित खबरें

यह पैसे वेंचर फर्म ने इसी साल जनवरी के महीने में हुए फंडिंग राउंड में लगाए थे। इस राउंड के तहत कंपनी ने 650 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 30 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व A91 Partners ने किया था। इस राउंड में एनीकट कैपिटल (Anicut Capital), 8i Ventures, DSP Blackrock जैसे निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था।

संबंधित खबरें

कई स्टार्टअप में पैसे लगा चुकी हैं दीपिका

संबंधित खबरें
End Of Feed