Defence and Railways Stocks to Buy: क्या आपका पोर्टफोलियो भी हुआ लाल; RVNL, HAL, Mazagon Dock जैसे ये 6 शेयर कराएंगे कमाई!

Defence and Railways Stocks to Buy: डिफेंस और रेलवे सेक्टर के 6 शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है। उन्होंने इन शेयरो का शेयर प्राइस टारगेट बताया है। ये शेयर प्राइस स्टॉक्स के करंट मार्केट प्राइस से काफी ज्यादा है। ऐसे में यदि यह टारगेट प्राइस टच करते हैं तो इन पर निवेश करने वाले को अच्छा रिटर्न मिल सकता है और उनकी शानदार कमाई हो सकती है।

Mazagon Dock, Titagarh Rail Systems, Garden Reach Shipbuilders and Engineers

मझगांव डॉक (Mazagon Dock) , टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) शेयर प्राइस टारगेट।

Defence and Railways Stocks to Buy: शेयर बाजार में निवेश करना फायदे के साथ घाटे का सौदा भी हो सकता है। खासकर तब जब सही स्टॉक चुनने और कब खरीदना, रखना या बेचना है, इसकी जानकारी न हो। हाल ही में, एक्सपर्ट ने ईटी नाउ स्वदेश के खास कार्यक्रम में डिफेंस और रेलवे सेक्टर के कुछ शेयरों की सिफारिश करते हुए अपने राय दी है। हम आपको मझगांव डॉक (Mazagon Dock) , टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और देवयानी इंटरनेशनल जैसे शेयरों पर एक्सपर्ट ने क्या राय दी है उसके बारे में बता रहे हैं।

1. टीटागढ़ रेल सिस्टम (TITAGARH) शेयर प्राइस टारगेट

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में अल्पावधि में गिरावट आई है, लेकिन इसने 1,340 रुपये का स्तर नहीं तोड़ा है। एक्सपर्ट 1,340 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ इसे होल्ड करने की सलाह देते हैं। अगर शेयर 1,500 रुपये को पार करता है, तो इसमें और तेजी आने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों के लिए इसे होल्ड करना एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

2. मझगांव डॉक (MAZDOCK) शेयर प्राइस टारगेट

मझगांव डॉक सपोर्ट लेवल के करीब है। एक्सपर्ट इसे होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। उनका मनना है कि यह 4,100 रुपये के आसपास स्थिर हो सकता है। हालांकि, अगर यह 4,000 रुपये के लेवल को पार करता है, तो इसमें और गिरावट की आशंका है। 4,000 रुपये का मजबूत सपोर्ट लेवल इसे अभी के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित होल्ड बनाता है।

यहां देखें पूरा वीडियो

3. रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) शेयर प्राइस टारगेट

रेल विकास निगम लिमिटेड ने ब्रेकआउट दिया है और यह कंसोलिडेशन में है। एक्सपर्ट इसे 510 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करने की सलाह देते हैं। अगर यह इस लेवल से ऊपर रहता है, तो यह 690 रुपये तक पहुंच सकता है और निवेशकों के लिए यह एक मजबूत होल्ड है।

4. देवयानी इंटरनेशनल (DEVYANI) शेयर प्राइस टारगेट

देवयानी इंटरनेशनल ने अपना 200 दिन का मूविंग एवरेज बनाए रखा है। एक्सपर्ट इसे 164 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करने की सलाह देते हैं। अगर यह इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 195 रुपये और 220 रुपये तक पहुंच सकता है और निकट अवधि के लिए इसे होल्ड करना अच्छा रहेगा।

5. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) शेयर प्राइस टारगेट

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को मजबूत समर्थन मिला है। एक्सपर्ट 1,725 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करने की सलाह देते हैं। अगर यह 1,850 रुपये से ऊपर बंद होता है, तो इसमें तेजी आनी चाहिए और मध्यम अवधि के लिए इसे होल्ड करना अच्छा रहेगा।

6. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) शेयर प्राइस टारगेट

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक पोर्टफोलियो स्टॉक है, जिसका मतलब है कि निवेशकों के लिए यह लंबे समय तक के लिए होल्ड करने लायक है। एक्सपर्ट 4,100 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह देते हैं। अगर यह इस स्तर से ऊपर रहता है, तो इसमें तेजी जारी रहनी चाहिए। एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि इस स्टॉक को होल्ड करें और अपने मुनाफे का पता लगाएं।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited