Defence and Railways Stocks to Buy: क्या आपका पोर्टफोलियो भी हुआ लाल; RVNL, HAL, Mazagon Dock जैसे ये 6 शेयर कराएंगे कमाई!

Defence and Railways Stocks to Buy: डिफेंस और रेलवे सेक्टर के 6 शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है। उन्होंने इन शेयरो का शेयर प्राइस टारगेट बताया है। ये शेयर प्राइस स्टॉक्स के करंट मार्केट प्राइस से काफी ज्यादा है। ऐसे में यदि यह टारगेट प्राइस टच करते हैं तो इन पर निवेश करने वाले को अच्छा रिटर्न मिल सकता है और उनकी शानदार कमाई हो सकती है।

मझगांव डॉक (Mazagon Dock) , टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) शेयर प्राइस टारगेट।

Defence and Railways Stocks to Buy: शेयर बाजार में निवेश करना फायदे के साथ घाटे का सौदा भी हो सकता है। खासकर तब जब सही स्टॉक चुनने और कब खरीदना, रखना या बेचना है, इसकी जानकारी न हो। हाल ही में, एक्सपर्ट ने ईटी नाउ स्वदेश के खास कार्यक्रम में डिफेंस और रेलवे सेक्टर के कुछ शेयरों की सिफारिश करते हुए अपने राय दी है। हम आपको मझगांव डॉक (Mazagon Dock) , टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और देवयानी इंटरनेशनल जैसे शेयरों पर एक्सपर्ट ने क्या राय दी है उसके बारे में बता रहे हैं।

1. टीटागढ़ रेल सिस्टम (TITAGARH) शेयर प्राइस टारगेट

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में अल्पावधि में गिरावट आई है, लेकिन इसने 1,340 रुपये का स्तर नहीं तोड़ा है। एक्सपर्ट 1,340 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ इसे होल्ड करने की सलाह देते हैं। अगर शेयर 1,500 रुपये को पार करता है, तो इसमें और तेजी आने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों के लिए इसे होल्ड करना एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

2. मझगांव डॉक (MAZDOCK) शेयर प्राइस टारगेट

मझगांव डॉक सपोर्ट लेवल के करीब है। एक्सपर्ट इसे होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। उनका मनना है कि यह 4,100 रुपये के आसपास स्थिर हो सकता है। हालांकि, अगर यह 4,000 रुपये के लेवल को पार करता है, तो इसमें और गिरावट की आशंका है। 4,000 रुपये का मजबूत सपोर्ट लेवल इसे अभी के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित होल्ड बनाता है।

End Of Feed