BEL Share Price Target 2024: ये है मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक, जानें चुनाव के बाद कितनी होगी कमाई
BEL Share Price Target 2024:इसमें गिरावट होती है तो निवेशक इसे 270 की लेवल पर BUY कर सकते हैं। सोनी पटनायक ने इसमें 240 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये 300 लेवल को क्रॉस करेगा तो इस महीने ये 340 से 360 तक का लेवल दिखा सकता है।
BEL शेयर
BEL Share Price Target 2024: पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Limited) के शेयर में कमाई का मौका मिल सकता है। डिफेंस सेक्टर में कामकाज करने वाली सरकारी कंपनी Bharat Electronics Limited (BEL) के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ET Now Swadesh की खास शो में मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने BEL शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आइए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
BEL Share Price Target 2024: क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय
ET Now Swadesh की खास शो में मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने BEL शेयर को Buy की रेटिंग दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आप इसे वर्तमान लेवल से Buy कर सकते हैं। सोनी पटनायक ने कहा कि अगर इसमें गिरावट होती है तो निवेशक इसे 270 की लेवल पर BUY कर सकते हैं। सोनी पटनायक ने इसमें 240 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये 300 लेवल को क्रॉस करेगा तो इस महीने ये 340 से 360 तक का लेवल दिखा सकता है।
Bharat Electronics Share Price History: कैसा रहा रिटर्न
बीएसई एनालिटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में स्टॉक 24.07 फीसदी जबकि तीन महीने में 41.37 फीसदी चढ़ा है। पिछले 6 महीने की बात करें तो स्टॉक ने 98.80 फीसदी, एक साल में 160.63 प्रतिशत, दो साल में 277.49 प्रतिशत, तीन साल में 501.31 प्रतिशत, पांच साल में 666.46 प्रतिशत और दस साल में 1681.02 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
15000 रुपये बन गए 2 करोड़ रुपये
1 जनवरी 1999 को स्टॉक की कीमत एनएसई पर 0.22 रुपये थी जो आज (30 मई 2024) 131,672.73% बढ़कर 290 रुपये हो गया है। यदि किसी निवेशक ने जनवरी 1999 में 15,000 रुपये में BEL के शेयर खरीदे होते तो उसके पास अब तक करीब 2 करोड़ रुपये की राशि होती।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से क्यों? जानें क्या बोले 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited