BEL Share Price Target 2024: ये है मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक, जानें चुनाव के बाद कितनी होगी कमाई

BEL Share Price Target 2024:इसमें गिरावट होती है तो निवेशक इसे 270 की लेवल पर BUY कर सकते हैं। सोनी पटनायक ने इसमें 240 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये 300 लेवल को क्रॉस करेगा तो इस महीने ये 340 से 360 तक का लेवल दिखा सकता है।

BEL शेयर

BEL Share Price Target 2024: पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Limited) के शेयर में कमाई का मौका मिल सकता है। डिफेंस सेक्टर में कामकाज करने वाली सरकारी कंपनी Bharat Electronics Limited (BEL) के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ET Now Swadesh की खास शो में मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने BEL शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आइए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

BEL Share Price Target 2024: क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय

ET Now Swadesh की खास शो में मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने BEL शेयर को Buy की रेटिंग दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आप इसे वर्तमान लेवल से Buy कर सकते हैं। सोनी पटनायक ने कहा कि अगर इसमें गिरावट होती है तो निवेशक इसे 270 की लेवल पर BUY कर सकते हैं। सोनी पटनायक ने इसमें 240 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये 300 लेवल को क्रॉस करेगा तो इस महीने ये 340 से 360 तक का लेवल दिखा सकता है।

Bharat Electronics Share Price History: कैसा रहा रिटर्न

बीएसई एनालिटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में स्टॉक 24.07 फीसदी जबकि तीन महीने में 41.37 फीसदी चढ़ा है। पिछले 6 महीने की बात करें तो स्टॉक ने 98.80 फीसदी, एक साल में 160.63 प्रतिशत, दो साल में 277.49 प्रतिशत, तीन साल में 501.31 प्रतिशत, पांच साल में 666.46 प्रतिशत और दस साल में 1681.02 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

End Of Feed