Defence Stocks: खूब हुई कमाई, अब डिफेंस शेयरों में आ सकती है 20% तक की गिरावट, जानें मझगांव डॉक, पारस डिफेंस और HAL पर ब्रोकरेज फर्म की राय

Defence Stocks: बीते कुछ समय में डिफेंस शेयरों में काफी तेजी आई है। मगर अनुमान है कि इनमें गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने डिफेंस शेयरों में 20 फीसदी तक गिरावट का अनुमान लगाया है।

Defence Stocks Futures

रक्षा शेयरों में गिरावट का अनुमान

मुख्य बातें
  • डिफेंस शेयरों में आ सकती है गिरावट
  • 20 फीसदी तक गिरावट का अनुमान
  • काफी चढ़ चुके हैं डिफेंस शेयर

Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग के अनुसार, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, पारस डिफेंस लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसे रक्षा शेयरों में हाल में आई जोरदार तेजी के बाद अब 20% तक की गिरावट आ सकती है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पहले ही लगभग 15% की गिरावट आ चुकी है, जबकि मझगांव डॉक और उसके जैसे बाकी शेयर भी रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे आए हैं।

ये भी पढ़ें -

Zomato: रेस्टोरेंट के मुकाबले कितना महंगा है जोमैटो से खाना मंगाना, इस शख्स ने खोला राज, आप भी देखें

क्यों आ रही थी इन शेयरों में तेजी

निर्मल बंग ने एक नोट में लिखा है कि इसके कवरेज वाले डिफेंस शेयरों ने पिछले तीन महीनों में 58%, पिछले छह महीनों में 75% और पिछले तीन वर्षों में 776% तक रिटर्न दिया है, जिसका कारण अच्छी ऑर्डर बुक, रेवेन्यू एक्सपेंशन और इस सेक्टर में सरकार द्वारा स्वदेशीकरण पर दिया गया जोर है।

चेक करें नए टार्गेट और शेयरों के मौजूदा प्राइस
शेयर का नामशेयर का टार्गेट (रुपए में)शेयर का मौजूदा रेट (BSE पर)
मझगांव डॉक41435132.30
HAL43804801.20
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स256306.30
पारस डिफेंस11811327
भारत डायनामिक्स15081468
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited