Defence Stocks: खूब हुई कमाई, अब डिफेंस शेयरों में आ सकती है 20% तक की गिरावट, जानें मझगांव डॉक, पारस डिफेंस और HAL पर ब्रोकरेज फर्म की राय

Defence Stocks: बीते कुछ समय में डिफेंस शेयरों में काफी तेजी आई है। मगर अनुमान है कि इनमें गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने डिफेंस शेयरों में 20 फीसदी तक गिरावट का अनुमान लगाया है।

रक्षा शेयरों में गिरावट का अनुमान

मुख्य बातें
  • डिफेंस शेयरों में आ सकती है गिरावट
  • 20 फीसदी तक गिरावट का अनुमान
  • काफी चढ़ चुके हैं डिफेंस शेयर
Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग के अनुसार, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, पारस डिफेंस लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसे रक्षा शेयरों में हाल में आई जोरदार तेजी के बाद अब 20% तक की गिरावट आ सकती है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पहले ही लगभग 15% की गिरावट आ चुकी है, जबकि मझगांव डॉक और उसके जैसे बाकी शेयर भी रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे आए हैं।
ये भी पढ़ें -

क्यों आ रही थी इन शेयरों में तेजी

निर्मल बंग ने एक नोट में लिखा है कि इसके कवरेज वाले डिफेंस शेयरों ने पिछले तीन महीनों में 58%, पिछले छह महीनों में 75% और पिछले तीन वर्षों में 776% तक रिटर्न दिया है, जिसका कारण अच्छी ऑर्डर बुक, रेवेन्यू एक्सपेंशन और इस सेक्टर में सरकार द्वारा स्वदेशीकरण पर दिया गया जोर है।
End Of Feed