Defense Stocks Price: डिफेंस शेयरों ने भरी उड़ान, पैसा बनाने का मौका!
Defense Stocks Price: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के 5 अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए स्वीकृति प्रदान की। इसके बाद से गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), पारस डिफेंस, कोचीन शिपयार्ड समेत रक्षा शेयरों में की तेजी आई।
डिफेंस शेयरों में तेजी
Defense Stocks Price: देश की रक्षा तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21,772 करोड़ रुपये के पांच पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने के बाद बुधवार को गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), पारस डिफेंस, कोचीन शिपयार्ड समेत रक्षा शेयरों में 6% तक की तेजी आई। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर की कीमत में 6.2% की बढ़त के साथ तेजी आई, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 4.6% तक की तेजी आई, HAL के शेयर की कीमत में 2.4% की तेजी आई, भारत डायनेमिक्स के शेयरों में 3.5% की तेजी आई, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 2-2% की तेजी आई।
इस वजह से बढ़ी शेयर प्राइस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने मंगलवार को 21,772 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के 5 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए स्वीकृति प्रदान की। रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक DAC ने भारतीय नौसेना के लिए 31 नए वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (NWJFAC) की खरीद के लिए सहमति दी। डीएसी ने 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट ((FIC-1) की खरीद के लिए भी सहमति दी। इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (EWSस) की खरीद के लिए भी स्वीकृति दी, जिसमें बाहरी एयरबोर्न सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर पॉड्स, अगली पीढ़ी के रडार चेतावनी रिसीवर और एसयू-30 एमकेआई विमान के लिए संबंधित उपकरण शामिल हैं।
एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी
DAC ने तटीय क्षेत्रों में तटीय सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के लिए 6 उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) M (MR) की खरीद को भी मंजूरी दी है। रिलीज में कहा गया है कि इसने T-72 और T-90 टैंकों, बीएमपी और सुखोई लड़ाकू विमानों के इंजनों के ओवरहाल के लिए भी मंजूरी दी है, जिससे इन एसेट्स् की सर्विस अवधि में वृद्धि होगी।
रक्षा कंपनियों में ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को सबसे अधिक लाभ होगा क्योंकि उसे Su-30MK-I के लिए EWS से सीधा लाभ होगा और करीब सभी अन्य प्रस्तावों से हिस्सेदारी मिलेगी जबकि एस्ट्रा माइक्रोवेव को ट्रिकल-डाउन प्रभाव से लाभ मिलने की संभावना है।
(डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के बारे में जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Price Today 04 December 2024: फिर ऊपर-नीचे हुआ सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Suraksha Diagnostic IPO Allotment: आज होगा सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO का अलॉटमेंट फाइनल, चेक करें तरीका, GMP है बहुत कम
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर पर रहेगी निवेशकों की नजर, जानिए क्यों?
Abha Power IPO: 9% प्रीमियम पर हुई आभा पावर एंड स्टील की शुरुआत, लिस्टिंग के बाद 5% टूटा शेयर
Anil Ambani: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को बड़ी राहत, SECI ने हटाया प्रतिबंध, इसलिए लगाया था बैन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited