DelaPlex IPO Listing: शानदार लिस्टिंग के बाद DelaPlex शेयर में लगा लोअर सर्किट, जानें कितने पर आया स्टॉक

DelaPlex IPO Listing: आईपीओ का प्राइस बैंड 192 रुपये था। वहीं आज NSE SME पर इसकी 309 रुपये पर लिस्टिंग हुई। इस तरह निवेशकों को करीब 60 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला।

DelaPlex IPO Listing: IT कंपनी डेलाप्लेक्स (DelaPlex) के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। इसके IPO में निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला। दरअसल यह 177 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ का प्राइस बैंड 192 रुपये था। वहीं आज NSE SME पर इसकी 309 रुपये पर लिस्टिंग हुई। इस तरह निवेशकों को करीब 60 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद लोगों ने इस पर मुनाफावसूली की और यह 293.55 रुपये (DelaPlex Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 52.89 फीसदी मुनाफे में हैं।

DelaPlex IPO कब खुला था

डेलाप्लेक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जनवरी को खुला था और 30 जनवरी को बंद हुआ था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 177.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 90.91 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 335.23 गुना, खुदरा निवेशकों का 159.91 गुना भरा।

End Of Feed