दिल्ली सरकार ने लिया है ऐसा फैसला, जिससे Ola, Uber और Rapido की बाइक टैक्सी हो जाएगी बंद
दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दोपहिया वाहनों का उपयोग मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है। पहले अपराध पर 5,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है, जबकि दूसरे अपराध में 10,000 रुपये का जुर्माना और एक साल तक की कैद हो सकती है।



दिल्ली में ओला उबर रैपिडो की बाइक सर्विस बंद (फोटो- Rapido)
दिल्ली सरकार ने अब एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे देश की राजधानी में Ola, Uber और Rapido की बाइक सर्विस बंद हो जाएगी। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ़ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बाइक पर यात्रियों को ढोना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। अगर कोई ऐसा करता है जुर्माना भरना पड़ेगा।
क्या होगी कार्रवाई
नोटिस में कहा गया है कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 192 के तहत दो पहिया वाहनों पर यात्रियों को ढोना दंडनीय है। पहली बार पकड़े जाने पर 5000 की सजा होगी और दूसरी बार या बाद के अपराध के लिए 10 हजार तक की सजा होगी और एक साल का जेल होगा, साथ ही बाइक भी जब्त की जा सकती है।
पहले दी थी चेतावनी
परिवहन विभाग ने पहले बाइक टैक्सियों को दिल्ली की सड़कों पर चलने के खिलाफ आगाह किया था। चेतावनी दी थी कि यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है, जो एग्रीगेटर्स को 1 लाख रुपये के जुर्माने के लिए उत्तरदायी बना देगा।
लाइसेंस भी खत्म
कहा गया है कि ऐसी परिस्थितियों में चालक तीन महीने के लिए अपना लाइसेंस भी खो देगा। नोटिस में कहा गया है कि कुछ ऐप-आधारित कंपनियां 1988 के अधिनियम का उल्लंघन करते हुए खुद को एग्रीगेटर के रूप में पेश कर रही हैं। ऐसा करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
कई राज्यों में संकट
दिल्ली से पहले महाराष्ट्र में भी बाइक टैक्सी को लेकर सरकार के साथ कंपनियों का टकरार चल रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। दिल्ली में इस नोटिस के सामने आने के बाद पड़ोसी राज्यों में भी इसे लेकर कोई फैसला आ सकता है।
पुलकित नागर की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट
20 रुपये से कम में ट्रेड कर रहा यह स्टॉक चर्चा में, विदेशी अधिग्रहण और फंडरेजिंग की तैयारी में कंपनी
पांच साल में दिया 700 फीसदी का रिटर्न! विदेशी मुद्रा बॉन्ड के अलॉटमेंट के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक पर नजर
Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'
इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत
ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह
स्कूलों में बम की धमकियों के लदेंगे दिन; बदमाशों पर सरकार सख्त, जारी की गई SOP
Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
जेपी दत्ता की वजह से बॉर्डर छोड़ना चाहते थे सुनील शेट्टी, अपने मैनेजर को कहा था-' मेरा हाथ उठ जाएगा.....
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited