घरों की कीमतें बढ़ने के मामले में दिल्ली 19वें, बेंगलुरु 22वें स्थान पर

House Prices Rising: अप्रैल-जून तिमाही में आवास की कीमतों में बढ़ोतरी के लिहाज से मुंबई वैश्विक स्तर पर 19वें और बेंगलुरु 22वें स्थान पर पहुंच गया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

Real Estate Home

रियल एस्टेट क्षेत्र के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया।

House Prices Rising: अप्रैल-जून तिमाही में आवास की कीमतों में बढ़ोतरी के लिहाज से मुंबई वैश्विक स्तर पर 19वें और बेंगलुरु 22वें स्थान पर पहुंच गया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

पिछले साल की समान अवधि में मुंबई 95वें स्थान जबकि बेंगलुरु 77वें स्थान पर था। रियल एस्टेट क्षेत्र के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए वैश्विक आवासीय शहरों का सूचकांक जारी करते हुए यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, दुनिया के 107 शहरों में सामूहिक स्तर पर औसत मूल्य वृद्धि 1.7 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में औसत कीमतें 11.7 प्रतिशत बढ़ी थीं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, "मुंबई में जून तिमाही में आवासीय कीमतों की वृद्धि छह प्रतिशत रही और यह वैश्विक सूचकांक में 76 पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गया।" वहीं बेंगलूरु शहर इस सूचकांक में 5.3 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में बेंगलुरु 77वें स्थान पर रहा था। वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में दिल्ली में आवासीय कीमतों में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह भारतीय शहरों में तीसरे और वैश्विक स्तर पर 25वें स्थान पर पहुंच गया। साल भर पहले दिल्ली सूची में 90वें स्थान पर था।

इसी तरह, चेन्नई और कोलकाता आवासीय परिसंपत्ति वर्ग में 2.5 प्रतिशत की समान मूल्य वृद्धि के साथ क्रमशः 39वें और 40वें स्थान पर रहे। पिछले साल की समान अवधि में चेन्नई 107वें और कोलकाता 114वें स्थान पर थे। तुर्किए की राजधानी अंकारा में वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मूल्य वृद्धि 105.9 प्रतिशत की हुई और यह शहर सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया। तुर्किये का ही एक और शहर इस्तांबुल 85.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम नाइट फ्रैंक की सूची में सबसे निचले स्थान पर है। वहां पर आवासीय कीमतों में 14.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, "वर्ष 2022 की शुरुआत से ही मजबूत मांग रहने से आवासीय कीमतें स्वस्थ गति से बढ़ी हैं। ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद उपभोक्ताओं का भरोसा बने रहने से घरों की बिक्री बढ़ रही है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited