घरों की कीमतें बढ़ने के मामले में दिल्ली 19वें, बेंगलुरु 22वें स्थान पर

House Prices Rising: अप्रैल-जून तिमाही में आवास की कीमतों में बढ़ोतरी के लिहाज से मुंबई वैश्विक स्तर पर 19वें और बेंगलुरु 22वें स्थान पर पहुंच गया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रियल एस्टेट क्षेत्र के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया।

House Prices Rising: अप्रैल-जून तिमाही में आवास की कीमतों में बढ़ोतरी के लिहाज से मुंबई वैश्विक स्तर पर 19वें और बेंगलुरु 22वें स्थान पर पहुंच गया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

पिछले साल की समान अवधि में मुंबई 95वें स्थान जबकि बेंगलुरु 77वें स्थान पर था। रियल एस्टेट क्षेत्र के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए वैश्विक आवासीय शहरों का सूचकांक जारी करते हुए यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, दुनिया के 107 शहरों में सामूहिक स्तर पर औसत मूल्य वृद्धि 1.7 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में औसत कीमतें 11.7 प्रतिशत बढ़ी थीं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, "मुंबई में जून तिमाही में आवासीय कीमतों की वृद्धि छह प्रतिशत रही और यह वैश्विक सूचकांक में 76 पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गया।" वहीं बेंगलूरु शहर इस सूचकांक में 5.3 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में बेंगलुरु 77वें स्थान पर रहा था। वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में दिल्ली में आवासीय कीमतों में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह भारतीय शहरों में तीसरे और वैश्विक स्तर पर 25वें स्थान पर पहुंच गया। साल भर पहले दिल्ली सूची में 90वें स्थान पर था।

End Of Feed