दिल्ली के तीसरे रिंग रोड का 58 फीसदी काम पूरा, NCR के इन शहरों को मिलेगा फायदा

Delhi Urban Extension Road:​ अर्बन एक्सटेंशन रोड अलीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से शुरू होगी और फिर रोहिणी , मुंडका , नजफगढ़ , द्वारका से गुजरती है और महिपालपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर समाप्त होगी।

delhi urban extension road

प्रतीकात्मक तस्वीर- दिल्ली अर्बन एक्सेटंशन रोड प्रोजेक्ट दिसंबर तक हो जाएगा पूरा

Delhi Urban Extension Road:केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड बहुत जल्द लोगों के लिए बन के तैयार हो जाएगा। इस साल के अंत तक इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। गडकरी ने कहा दिल्ली को भीड़भाड़ जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकेगी।

बता दे की अर्बन एक्सटेंशन-2 दिल्‍ली का तीसरा रिंग रोड बनेगा,और जल्द इसे रफ्तार मिलेगी। नितिन गडकरी ने आज बन रहे इस एक्सप्रेसवे का मुआयना किया। यूईआर-2 को एक तरह से दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के तौर पर तैयार किया जा रहा है। दिल्‍ली-एनसीआर के बढ़ते ट्रैफिक से इससे राहत मिल सकेगी। करीब 7,715 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे यूईआर-2 की पूरी लंबाई 75.7 किमी है। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेसवे है।

दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद

NHAI ने इस परियोजना को पांच भागों में डिवाइड किया गया और इस पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना को साल 2023 के दिसंबर महीने तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम 2021 नवंबर में शुरू किया गया था। करीब 58% काम पूरा हो चुका है।

इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से दिल्ली की और राज्यों से अच्छी कनेक्टिविटी भी हो जाएगी।

अर्बन एक्सटेंशन रोड की बात करे तो यह अलीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से शुरू होगी और फिर रोहिणी , मुंडका , नजफगढ़ , द्वारका से गुजरती है और महिपालपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर समाप्त होगी।इसका मुख्य मार्ग दिल्ली के पश्चिमी हिस्से से मिलता हुआ निकलता है, इसके अतिरिक्त इसके दो किनारे हैं - एक उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बवाना से बवाना के उत्तर में सोनीपत तक और दूसरा पश्चिमी दिल्ली में टिकरी सीमा और नजफगढ़ के बीच से NH9 बहादुरगढ़ दक्षिण बाईपास तक है।

इन शहरों के लोगों को मिलेगा फायदा

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद फरीदाबाद और बहादुरगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचना बहुत आसान हो जायेगा। अलीपुर से दिल्ली एयरपोर्ट 20 मिनट में पहुंच सकते हैं।इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा सिर्फ फरीदाबाद के लोग ही नहीं, बल्कि पंजाब, हरियाणा के लोगो को होगा। इन राज्यों के लोग आसानी से और काम वक्त में दिल्ली पहुंच सकेंगे।गडकरी ने बताया की 1980 से इस पर काम होना था, पहले ये नामुमकिन था। दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा मेरे पास इस एक्सप्रेसवे का आइडिया ले कर आए थे, पहले ये बहुत मुश्किल प्रोजेक्ट लग रहा था, लेकिन सरकार, डीडीए, दिल्ली सरकार सभी के प्रयासों से ये सफल हो पाया है।

नितिन गडकरी ने बताया की गाजीपुर के कचरे का इस्तेमाल इन सड़कों को बनाने में किया जा रहा है। नितिन गडकरी ने कहा हमारी कोशिश है कि दिल्ली में कचरे का पहाड़ भी खत्म किया जाए। प्रदूषण मुक्त राजधानी बने।"गडकरी ने कहा ये तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है" ,2024 तक बहुत कुछ सरकार लोगो के लिए कर रही है, बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited