Delta Corp Share:डेल्टा कॉर्प ने 23,200 करोड़ रुपये की GST नोटिस को बताया मनमाना, आज शेयर पर रखें नजर
Delta Corp: बिना किसी पूर्वाग्रह के, होल्डिंग कंपनी और उसकी सहायक का मानना है कि ये सभी नोटिस और कर मांगें मनमानी प्रकृति वाली और कानूनी प्रावधानों के विपरीत हैं।इसके मुताबिक, सभी कंपनियां ऐसी कर मांगों और संबंधित कार्यवाई को चुनौती देने के लिए उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का पालन करेंगी।
डेल्टा कॉर्प जीएसटी नोटिस
कंपनी का क्या है कहना
डेल्टा कॉर्प ने तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ जारी एक टिप्पणी में कहा कि कुल गेमिंग राजस्व के मुकाबले सकल शर्त मूल्य/ सकल अंकित मूल्य पर अधिकारियों का कर मांग करना गेमिंग उद्योग का पुराना मुद्दा है और इस संबंध में उद्योग प्रतिभागियों द्वारा सरकार को कई प्रतिवेदन दिए गए हैं।
गेमिंग कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि होल्डिंग कंपनी/ अनुषंगी कंपनियों ने रिट याचिकाएं दायर की हैं और संबंधित उच्च न्यायालयों से स्थगन आदेश प्राप्त किए हैं। बिना किसी पूर्वाग्रह के, होल्डिंग कंपनी और उसकी सहायक का मानना है कि ये सभी नोटिस और कर मांगें मनमानी प्रकृति वाली और कानूनी प्रावधानों के विपरीत हैं।इसके मुताबिक, सभी कंपनियां ऐसी कर मांगों और संबंधित कार्यवाई को चुनौती देने के लिए उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का पालन करेंगी।
कंपनी का कैसा है कारोबार
डेल्टा कॉर्प का दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34.48 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 181.54 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited