भारत में 2050 तक 9 गुना बढ़ेगी बिजली की मांग ! अफ्रीका महाद्वीप से भी होगी ज्यादा

Enery Demand In India: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयर कंडीशनर चलाने के लिए भारत की बिजली की मांग 2050 तक नौ गुना बढ़ने का अनुमान है, जो पूरे अफ्रीका की मौजूदा कुल बिजली खपत से अधिक होगी।

Enery Demand In India

भारत में बिजली की मांग बढ़ेगी

मुख्य बातें
  • भारत में बढ़ेगी बिजली की मांग
  • 2050 तक 9 गुना हो जाएगी मांग
  • अफ्रीका महाद्वीप से भी होगी ज्यादा

Enery Demand In India: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयर कंडीशनर चलाने के लिए भारत की बिजली की मांग 2050 तक नौ गुना बढ़ने का अनुमान है, जो पूरे अफ्रीका की मौजूदा कुल बिजली खपत से अधिक होगी। आईईए ने अपने 'विश्व ऊर्जा आउटलुक' (World Energy Outlook) में कहा कि भारत में अगले तीन दशक में दुनिया के किसी भी देश या क्षेत्र की तुलना में ऊर्जा मांग में वृद्धि सबसे अधिक होगी।

ये भी पढ़ें - Cello का आ रहा IPO, खुलने से ही 11 फीसदी मुनाफे की उम्मीद, चेक करें कितना है GMP

बढ़ेगी तेल की मांग

आईईए ने घोषित नीतिगत परिदृश्यों के तहत भारत की ऊर्जा आपूर्ति 2022 में 42 एक्साजूल (ईजे) से बढ़कर 2030 में 53.7 ईजे और 2050 में 73 ईजे हो जाने का अनुमान है। वहीं घोषित प्रतिज्ञाओं के तहत इसके 2030 तक 47.6 ईजे और 2050 तक 60.3 ईजे हो जाने का अनुमान लगाया है। ईजे ऊर्जा की एक SI इकाई 1018 जूल के बराबर है और जूल (J) अंतर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली (SI) में ऊर्जा की एक इकाई है।

घोषित नीतिगत परिदृश्य के तहत तेल की मांग 2022 में 52 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) से बढ़कर 2030 में 68 लाख बीपीडी और 2050 में 78 लाख बीपीडी होने का अनुमान है। वहीं घोषित प्रतिज्ञाओं के तहत यह मांग 2030 में 62 लाख बीपीडी और 2050 में 47 लाख बीपीडी हो सकती है।

बिजली की मांग बढ़ने की वजह

पेरिस स्थित एजेंसी ने कहा है कि बिजली की खपत पर कूलिंग जरूरतों का प्रभाव पहले से ही स्पष्ट है। बिजली की मांग तापमान पर निर्भर करती है और भारत में इस मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। विश्व ऊर्जा आउटलुक में कहा गया है कि आईईए परिदृश्यों में घरेलू एयर कंडीशनर को चलाने के लिए बिजली की मांग 2050 तक नौ गुना बढ़ने का अनुमान है, जो टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन सहित हर अन्य प्रमुख घरेलू उपकरण की वृद्धि को पीछे छोड़ देगा।

अफ्रीका रह जाएगा पीछे

2050 तक घोषित नीति परिदृश्य में शीतलन से आवासीय बिजली की मांग नौ गुना बढ़ जाएगी। आईईए ने कहा कि 2050 तक आवासीय एयर कंडीशनर से भारत की कुल बिजली की मांग आज पूरे अफ्रीका में कुल बिजली की खपत से अधिक होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited