होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में 2050 तक 9 गुना बढ़ेगी बिजली की मांग ! अफ्रीका महाद्वीप से भी होगी ज्यादा

Enery Demand In India: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयर कंडीशनर चलाने के लिए भारत की बिजली की मांग 2050 तक नौ गुना बढ़ने का अनुमान है, जो पूरे अफ्रीका की मौजूदा कुल बिजली खपत से अधिक होगी।

Enery Demand In IndiaEnery Demand In IndiaEnery Demand In India

भारत में बिजली की मांग बढ़ेगी

मुख्य बातें
  • भारत में बढ़ेगी बिजली की मांग
  • 2050 तक 9 गुना हो जाएगी मांग
  • अफ्रीका महाद्वीप से भी होगी ज्यादा

Enery Demand In India: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयर कंडीशनर चलाने के लिए भारत की बिजली की मांग 2050 तक नौ गुना बढ़ने का अनुमान है, जो पूरे अफ्रीका की मौजूदा कुल बिजली खपत से अधिक होगी। आईईए ने अपने 'विश्व ऊर्जा आउटलुक' (World Energy Outlook) में कहा कि भारत में अगले तीन दशक में दुनिया के किसी भी देश या क्षेत्र की तुलना में ऊर्जा मांग में वृद्धि सबसे अधिक होगी।

बढ़ेगी तेल की मांग

आईईए ने घोषित नीतिगत परिदृश्यों के तहत भारत की ऊर्जा आपूर्ति 2022 में 42 एक्साजूल (ईजे) से बढ़कर 2030 में 53.7 ईजे और 2050 में 73 ईजे हो जाने का अनुमान है। वहीं घोषित प्रतिज्ञाओं के तहत इसके 2030 तक 47.6 ईजे और 2050 तक 60.3 ईजे हो जाने का अनुमान लगाया है। ईजे ऊर्जा की एक SI इकाई 1018 जूल के बराबर है और जूल (J) अंतर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली (SI) में ऊर्जा की एक इकाई है।

घोषित नीतिगत परिदृश्य के तहत तेल की मांग 2022 में 52 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) से बढ़कर 2030 में 68 लाख बीपीडी और 2050 में 78 लाख बीपीडी होने का अनुमान है। वहीं घोषित प्रतिज्ञाओं के तहत यह मांग 2030 में 62 लाख बीपीडी और 2050 में 47 लाख बीपीडी हो सकती है।

End Of Feed