Millets Price: मिलेट्स की बढ़ी डिमांड लेकिन उत्पादन घटा, कीमतों में जबरदस्त इजाफा
Millets Price: हेल्दी फूड के नाम से मशहूर मिलेट्स की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो गया है क्योंकि उत्पादन घट गया है जबकि डिमांड बढ़ गई है। पिछले छह वर्षों में यह बढ़ोतरी दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
मिलेट्स की कीमतों उछाल (तस्वीर-Canva)
Millets Price: आप सभी जानते हैं मिलेट्स हेल्दी फूड में आता है। मोदी सरकार ने इसको बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसकी वजह से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। दिन प्रति दिन डिमांड में तेजी आ गई है। हाई डिमांड और उत्पादन में गिरावट की वजह मिलेट्स की कीमतों बढ़ोतरी हो गई है। रागी पोडक्ट्स कीमतों में 16.6% वृद्धि हो गई है। छह वर्षों में यह बढ़ोतरी दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। फरवरी में सबसे ज्यादा 16.7% वृद्धि हुई थी।
डिमांड के चलते बढ़ी कीमतें
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुतबाकि बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि मिलेट उत्पादन स्थिर रहा है लेकिन कई फूड इंडस्ट्री द्वारा इनका उपयोग करने के कारण हाई डिमांड के चलते कीमतें बढ़ी हैं। सरकार के दबाव के बावजूद रागी का रकबा 2022-23 में 1.16 मिलियन हेक्टेयर था। जो घटकर 2023-24 में 1.04 मिलियन हेक्टेयर रह गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इससे उत्पादन 2022-23 में 1.69 मिलियन टन से घटकर 2023-24 में 1.39 मिलियन टन रह गया। रागी की महंगाई पिछले सात महीनों से दोहरे अंकों में बढ़ गई है और जनवरी से इसमें और तेजी आई है।
ज्वार भी कोई अपवाद नहीं है। हालांकि पिछले महीने के 12.7% की तुलना में मार्च में घटकर 10% हो गया लेकिन दिसंबर 2022 से कमोडिटी में दोहरे अंक में वृद्धि का अनुभव हुआ है। ज्वार के लिए खेती का क्षेत्रफल और उत्पादन दोनों में मामूली वृद्धि हुई। 2023-24 में उत्पादन पिछले वर्ष के 3.81 मिलियन टन के मुकाबले 4.03 मिलियन टन था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रकबा 3.54 मिलियन हेक्टेयर से बढ़कर 3.65 मिलियन हेक्टेयर हो गया है।
डिमांड इतनी बढ़ी कि कम हो गई आपूर्ति
ईटी के मुताबिक फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफैक्चरर्स (एफएसएनएम) के निदेशक फिरोज एच नकवी ने कहा कि स्नैक्स और मिठाई दोनों में मिलेट्स की खपत बढ़ रही है और इससे कीमतें बढ़ रही हैं।उन्होंने कहा कि मिलेट्स को बढ़ावा देने की सरकार की पहल के बाद डिमांड इतनी बढ़ गई है कि देश में इसकी आपूर्ति कम हो गई है।
बढ़ी मिलेट्स की लोकप्रियता
हेल्दी स्नेक्स पर ध्यान केंद्रित करने वाले फूड बेस्ड स्टार्टअप के अलावा, आईटीसी, टाटा और नेस्ले जैसी कई बड़ी, पैकेज्ड-फूड कंपनियां, मिलेट्स के बढ़ते बाजार का दोहन कर रही हैं और मोटे अनाज की अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार कर रही हैं। हेल्थ और वेलनेस एक सर्वोच्च जीवनशैली बनने के साथ मिलेट्स जैसे रागी, ज्वार, बाजरा, कोदो मिलेट, फॉक्सटेल मिलेट, बकव्ह्वीट मिलेट, ऐमारैंथ, आदि) जैसे स्वदेसी पोषण वाले अनाज ने लोकप्रियता हासिल की है। पिछले साल अपने बजट में वित्त मंत्री ने मिलेट्स को लोकप्रिय बनाने और इसकी खपत बढ़ाने के लिए श्री अन्ना योजना की घोषणा की थी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर भी घोषित किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited