Office Space Demand: भारत में बढ़ रही ऑफिस स्पेस की मांग, बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर का दबदबा

Office Space Demand: मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच जुलाई-सितंबर की अवधि में 2024 में तिमाही आधार पर सबसे अधिक जगह ली गई (अवशोषण)। ये एरिया कुल 18.61 मिलियन वर्ग फीट रहा।

बढ़ रही ऑफिस स्पेस की मांग

मुख्य बातें
  • बढ़ रही ऑफिस स्पेस की मांग
  • भारत में दिख रहा अपट्रेंड
  • बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर सबसे आगे

Office Space Demand: बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (बीएफएसआई) एवं फ्लेक्स स्पेस सेक्टर ने ऑफिस स्पेस की मांग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान भारत में बीएफएसआई 39 प्रतिशत का हिस्सेदार रहा, जो कि पिछली तिमाही से 20 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसके विपरीत, आईटी-आईटीईएस सेक्टर की हिस्सेदारी 2024 की तीसरी तिमाही में घटकर 23 प्रतिशत हो गई, जो कि दूसरी तिमाही में 38 प्रतिशत थी। ऑक्यूपायर-फोकस्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशन फर्म वेस्टियन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मांग बदलाव पूरे देश में मांग-आपूर्ति की गतिशीलता को बदल सकता है।

ये भी पढ़ें -

मजबूत जीडीपी वृद्धि के लिए अहम

मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच जुलाई-सितंबर की अवधि में 2024 में तिमाही आधार पर सबसे अधिक जगह ली गई (अवशोषण)। ये एरिया कुल 18.61 मिलियन वर्ग फीट रहा। रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, ये एरिया पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक रहा, जो भारत की मजबूत जीडीपी वृद्धि के लिए अहम हो सकता है।

End Of Feed