नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में बढ़ी फ्लैट की डिमांड, कीमतों में भी उछाल, जानें क्या है रेट
Residential Property Demand And Price: देश की राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में घरों यानी फ्लैट्स की डिमांड बढ़ी है। मैजिकब्रिक्स की प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट (जुलाई-सितंबर 2024) के मुताबिक 8.3% कीमतों वृद्धि के बीच आवासीय मांग में 12.3% तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी हुई है। लेकिन घरों की आपूर्ति में 2.8% तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि हुई है। इसका असर कीमतों पर भी पड़ा है। जानिए अब क्या है रेट।
एनसीआर में घरों की कीमतों में इजाफा
Residential Property Demand And Price: भारत के अग्रणी रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म मैजिकब्रिक्स द्वारा हाल ही में जारी प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट (जुलाई-सितंबर 2024) के अनुसार जुलाई और सितंबर 2024 के बीच घरों की डिमांड में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) में 12.3% की वृद्धि हुई, जबकि कीमतों में 8.3% की वृद्धि हुई। मैजिकब्रिक्स प्लेटफॉर्म पर 2 करोड़ से अधिक ग्राहकों की प्राथमिकताओं के आधार पर पाया गया कि तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर नोएडा में 16.9%, गुरुग्राम में 15.5% और ग्रेटर नोएडा 15.1% घरों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। जुलाई-सितंबर 2024 अवधि के दौरान आवासीय कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई।
इतनी बढ़ गई प्रॉपर्टी की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में औसत दर पिछली तिमाही में 9,945 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की तुलना में 11,625 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक पहुंच गई। जुलाई और सितंबर 2024 के बीच गुरुग्राम में औसत प्रॉपर्टी रेट 14,650 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई और ग्रेटर नोएडा में यह बढ़कर 7,752 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई।
इन वजहों से बढ़ रही है घरों की कीमतें
मैजिकब्रिक्स के रिसर्च हेड अभिषेक भद्र ने रुझानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आवासीय रियल एस्टेट मार्केट में प्राथमिक गृह स्वामित्व और निवेश दोनों के लिए मजबूत रुचि देखी जा रही है। पिछले दो वर्षों में डिमांड सबसे अधिक गति से बढ़ रही है, जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों के आसपास के सेटेलाइट सिटी सबसे अधिक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। संभवतः निवेशकों के बीच पीछे छूट जाने का डर (FOMO) भी है, जो मार्केट की गतिविधि को बढ़ाता रहता है। हालांकि जैसे-जैसे मार्केट में अधिक आपूर्ति होगी, घरों की कीमतों में शॉर्ट टर्म में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है, हालांकि अधिक मध्यम गति से होगी।
3BHK घरों की डिमांड सबसे अधिक
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि निर्माणाधीन प्रॉपर्टी में बढ़ती रुचि के चलते ट्रैक किए गए शहरों में 11% तिमाही दर तिमाही वृद्धि हुई है, जिसमें ठाणे में 19.5%, गुरुग्राम में 17.3 और नोएडा में 14.5% में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इसके अतिरिक्त, रिपोर्ट ने संकेत दिया कि 3BHK घरों की डिमांड सबसे अधिक है। जो चेन्नई, नवी मुंबई और ठाणे को छोड़कर अधिकांश शहरों में कुल मांग का 50% या उससे अधिक है, जहां 2BHK फ्लैट पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited