Festive Season Discount: फेस्टिव सीजन में छूट-ऑफर से बढ़ने लगी डिमांड, iPhone-कार-फ्रिज सब की बिक्री में इजाफा

Festive Season Discount: रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि ओणम के दौरान बिक्री में प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी के चलते मास सेगमेंट में ज्यादा उछाल नहीं आया है।

फेस्टिव सीजन में ऑफर

मुख्य बातें
  • फेस्टिव सीजन में बढ़ रही डिमांड
  • छूट-ऑफर से हो रहा फायदा
  • iPhone-कार की बिक्री में इजाफा
Festive Season Discount: भारी छूट और प्रमोशनल ऑफरों ने इस साल अब तक चल रही सुस्त मांग के बाद, मौजूदा गणेश चतुर्थी और ओणम त्योहारों के दौरान कार और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में कुछ तेजी लाने में मदद की है, जो त्योहारी सीजन (Festive Season) की शुरुआत है। मारुति सुजुकी ने ओणम से पहले केरल में बुकिंग में 10% की वृद्धि दर्ज की, जबकि गणेश चतुर्थी के पहले दिन, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की महाराष्ट्र और कर्नाटक में डिलीवरी इसी रफ्तार से बढ़ी। वहीं केरल में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री पिछले साल की तुलना में 7-8% बढ़ी, जो पिछले साल घटी थी।
ये भी पढ़ें -

गोदरेज के लिए बेहतर रहा ओणम

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि ओणम के दौरान बिक्री में प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी के चलते मास सेगमेंट में ज्यादा उछाल नहीं आया है।
End Of Feed